बुधवार, 25 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष दशमी
==============================
1 पीएम मोदी ने आज केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया , लाखों किसानों को होगा फायदा।
2 प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे। वह अटल जी की स्मृति में टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।
3 जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत, 13 घायल; पुंछ में LoC के पास 350 फीट गहरी खाई में गिरा था वाहन।
4 रेवड़ी की राजनीति में कोई भी दल नहीं पीछे, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी नहीं चेत रहीं पार्टियां।
5 उपराष्ट्रपति बोले- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव जंग लगा चाकू, बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल नहीं करते।
6 रामभद्राचार्य बोले- भागवत संघ के संचालक, हमारे नहीं, RSS प्रमुख बोले थे- लोगों को लगता है राममंदिर जैसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं।
7 केंद्र ने 5 राज्यों के राज्यपाल बदले, पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गर्वनर बने; आरिफ मोहम्मद केरल से बिहार भेजे गए।
8 अंबेडकर पर नहीं थम रही सियासत! सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन तो विपक्ष के हमले पर बीजेपी का पलटवार।
9 भारत में कैंसर से लड़ने में आयुष्मान भारत योजना का बड़ा रोल, गरीबों तक पहुंचा महंगा इलाज- रिपोर्ट।
10 दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 नाम, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी को टिकट; अब तक 47 उम्मीदवारों का ऐलान।
11 दिल्ली-NCR से GRAP-4 की पाबंदियां हटीं, AQI में सुधार के बाद केंद्र का फैसला; GRAP-3 के नियम लागू रहेंगे।
12 मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, US ने दी वजन कम करने वाली दवा को मंजूरी; भारत में भी होगी लॉन्च।
13 हिमाचल में बर्फबारी- 3 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद, दिल्ली में बारिश, कोहरे से विजिबिलिटी 200m से कम; राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश।
14 बाबासाहेब को कांग्रेस ने कभी श्रेय नहीं दिया…’, अंबेडकर विवाद के बीच विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी।
15 भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को पैसे बांटे: दिल्ली सीएम आतिशी।
16 केजरीवाल ‘एंटी नेशनल’, उनके साथ गठबंधन भूल थी: अजय माकन।
17 दिल्ली की सीएम आतिशी को फर्जी मामले में किया जा सकता है गिरफ्तार: अरविंद केजरीवाल।
18 राजनीतिक प्रतिशोध के लिए न्यायपालिका को हथियार बना रही यूनुस सरकार: हसीना के पुत्र वाजिद।
19 जम्मू: वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने किया 72 घंटे के बंद का ऐलान, 250 करोड़ की इस परियोजना से है शिकायत।
20 अपमानजनक टिप्पणी विवाद: सरकार ने दिए सीआईडी जांच के आदेश, भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर की न्यायिक जांच की मांग।
21 संभल में बांके बिहारी मंदिर की जांच, मंदिर की आयु की जाएगी निर्धारित
22 रूस जा रही फ्लाइट क्रैश, 67 यात्री थे सवार; 40 से ज्यादा की मौत।
23 उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 4 की मौत।
24 US से कट्टर दुश्मनी, फिर रूसी ट्रंप के ग्रीनलैंड प्रस्ताव का क्यों कर रहे समर्थन।
25 दिल्ली में कल से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं, शिक्षा निदेशालय का आदेश जारी।
26 मानव तस्करी में शामिल कनाडा के कॉलेज, भारतीयों को भेजते हैं US? जांच में जुटी ED .
27 केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट: PM ने किया शिलान्यास, UP-MP के किन इलाकों को फायदा।
28 भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने मार गिराया पाक घुसपैठिया, मिली संदिग्ध वस्तुएं।
29 पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव, बारिश-ठंड का अलर्ट; ओले भी पड़ेंगे।
30 आयुष्मान खुराना ने रचा इतिहास, जीता ‘फ्यूचर लीडर’ अवॉर्ड।
31अरविंद केजरीवाल का दावा- BJP ने ED, CBI से कहा CM आतिशी को करो गिरफ्तार।
32 जसवंत गिल हत्याकांड…ग्वालियर पुलिस की रिमांड पर खालीस्तानी शूटर: मर्डर के कनाडा कनेक्शन को लेकर 2 दिन तक पूछताछ; 7 नवंबर को गोली मारी थी।
33 नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस:एक बच्चे समेत 4 की मौत, 24 घायल; कार को बचाने में हुआ हादसा।
34 आतिशी बोलीं- प्रवेश वर्मा के घर महिलाओं को ₹1100 बंटे:ED-CBI उन्हें गिरफ्तार करे, भाजपा ने कहा- यह केजरीवाल का काला धन।
35 पंजाब में 11 मर्डर करने वाला सीरियल किलर काबू:पैर छूकर माफी मांगता था; पीठ पर लिख देता धोखेबाज, लोगों से लेता था लिफ्ट।
36 हिमाचल CM बोले- केंद्र ने कर्ज लेने की सीमा घटाई:GST मुआवजा रोका; केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे बहाली की मांग, 28-29 को मिलेंगे।
37 CM उमर के लिए ₹3 करोड़ की कारें खरीदी जाएंगी:पूर्व मेयर बोले- विधायकों को सैलरी नहीं मिल रही, इनकी राजशाही कम नहीं हो रही।
38 राजस्थान में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर:बीएसएफ ने बॉर्डर पर मारी गोली, भारतीय सीमा में आने का प्रयास कर रहा था।
39 अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी:CM के खिलाफ बोला तो तेलंगाना में फिल्में रिलीज नहीं होंने देंगे।
40 BJP में दलित अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा, आंबेडकर कंट्रोवर्सी ही नहीं ये 5 मजबूरियां भी हैं।
41 यहां कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन होते-होते रह गया, प्रदेश अध्यक्ष को लगानी पड़ी रोक।
42 पैसे बांटने के आरोपों पर प्रवेश वर्मा बोले, ‘संस्था की तरफ से जरूरतमंदों की मदद की।
43 अखिलेश यादव ने केंद्र की योजना पर ठोंका सपा का दावा! शेयर की मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह की तस्वीर।
=============================