रोटरी स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में युवाओं को हुनरमंद करना अनूठी पहल -द्वारका प्रसाद पचीसिया

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर , 25 दिसम्बर। रोटरी क्लब बीकानेर के द्वारा युवा वर्ग को हुनरमंद करने के तहत टैली एकाउंटिंग प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, केक मेकिंग एवं एयर कंडीशन रिपेयरिंग के कार्य करवाया जा रहा है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने रोटरी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह युवा वर्ग के लिए रोटरी का अनूठा प्रयास है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

वर्तमान में युवाओं में बढती मोबाइल व नशे की लत से दूर करने व युवाओं को रोजगारपरक बनाने में निश्चय ही यह प्रशिक्षण कारगर सिद्ध होगा | अगर युवा पीढ़ी यह समझ ले कि परमात्मा ने उन्हें भी किसी ना किसी हुनर का मालिक बनाकर भेजा है तो हमारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा | वर्तमान में रोटरी द्वारा लगाए जा रहे एयर कंडीशन प्रशिक्षण शिविर की फील्ड ट्रेनिंग के दौरान बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभी एयर कंडीशन को विद्यार्थियों ने अपने हाथों से रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग की ।

pop ronak

आगामी बैच त्रैमासिक टैली एकाउंटिंग प्रशिक्षण शिविर, 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण व 10 दिवसीय बेकरी उत्पाद का प्रशिक्षण शिविर अति शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए बीकानेर के सर्व समाज से आवेदन मांगे गए हैं । रोटरी क्लब बीकानेर में प्रातः 9:00 बजे से 11:00 तक संपर्क कर 29 दिसंबर तक यह आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं । इसके साथ साथ 9414969054 एवं 9414143951 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश प्रेषित करके आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं । इस अवसर पर अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, सुनील सारडा, संजय छीम्पा, ओमप्रकाश मोदी, किशन मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *