पानी चोरी पर दर्ज करवाएं एफआईआर, कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का रखें ध्यान

  • जलदाय मंत्री  कन्हैयालाल ने संभाग स्तरीय अधिकारियों के ली बैठक

बीकानेर, 25 दिसंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभाग से जुड़े सभी कार्य पूर्ण मुस्तैदी और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए।  कन्हैया लाल ने कहा कि आगामी गर्मी के मद्देनजर अधिकारी अधिक गंभीरता तथा संवेदनशीलता से कार्य करें। टैल एंड पर बैठे उपभोक्ता को पर्याप्त और गुणवत्ता युक्त पानी मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। विभाग इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पानी की चोरी नहीं हो। उन्होंने आगामी दिनों में और अधिक वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम नियमित रूप से मॉनिटर करें। अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक इन कार्यों को देखें। केंद्र तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर तक जल पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परियोजना वृत्त चूरु को जल जीवन मिशन के कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। कन्हैयालाल ने संभाग के सभी जिलों में प्रगतिरत और आगमी समय में होने वाले कार्यों की समीक्षा की। अमृत 2.0 के तहत संभाग के 17 शहरी क्षेत्र में होने वाले कार्यों को पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन शहरों में प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया और कहा कि यह कार्य पूर्ण सजगता और गुणवत्ता के साथ करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि पाइप दुरुस्तीकरण अथवा नई लाइन डालने की पश्चात सड़क नॉर्म्स अनुसार ठीक की जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वे निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

pop ronak

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री राजेश पुरोहित ने चारों जिलों के प्रगतिरत और प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया। बैठक में  विजय आचार्य,  मोहन सुराणा, प्रोजेक्ट के अतिरिक्त मुख्य अभियंता  राममूर्ति सहित चारों जिलों के अधीक्षण अभियंता और तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।
==========

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *