मुनिश्री सुमति कुमार जी तेरापंथ भवन पधारे
गंगाशहर , 28 दिसम्बर। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3 पाली से विहार करके वाया जोधपुर, नोखा ,भीनासर होते हुए आज प्रातः गंगाशहर तेरापंथ भवन पधारे, मुनि श्री लगभग मर्यादा महोत्सव तक तेरापंथ भवन में विराजेंगे।दिनांक 01 जनवरी 2025 का वृहद मंगल पाठ मुनि श्री के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित होगा तथा नए वर्ष से व्याख्यान भी तेरापंथ भवन होगा।
मुनिश्री के स्वागत में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, किशोर मंडल ,कन्या मंडल के सदस्यों व श्रावक श्रविकाओं ने विहार में शामिल होकर रास्ते की सेवा का लाभ लिया। तेरापंथ भवन पहुंचने के पश्चात मुनिश्री ने सभी को मंगल पाठ सुनाया।