जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में अब हर गतिविधि पर तीसरी आंख का पहरा
बीकानेर, 30 दिसम्बर। जिला परिवहन कार्यालय की परमिट,कर ओर वाहन संबंधी सभी शाखाओं सहित बरामदे की एकल विंडो तथा बाहर परिसर की हर गतिविधि पर अब तीसरी आंख यानि कैमरे की नजर रहेगी। अधिकारियों व कई अनुभाग कक्षों सहित कार्यालय परिसर में करीब 24 सीसी कैमरे लगवाए जा रहे है। इससे कार्यालय कक्षों व कार्यालय परिसर में होने वाली हर गतिविधि का रिकॉर्ड रहेगा। सीसी टीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस कार्य पर लाखों रुपए का खर्च आएगा।
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय बीकानेर में आरटीओ अनिल पांड्या ने नवाचार करते हुए विभाग की शाखाओं में अनुशासन बनाने ओर आमजन के वाहन ओर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्यों में सुगमता ओर सरलता प्रदान करने का प्रयास किया हैं।इससे बाहरी लोगों ओर निजी व्यक्तियों की दखलंदाजी पर भी लगाम कसी जाएगी। विभिन्न शाखाओं के कार्मिक और अधिकारी भी कार्यालय समय में अपनी सीटों ओर विंडो पर मिलेंगे।
आरटीओ अनिल पांड्या ने आरटीओ बीकानेर में सीसी टीवी कैमरे लगाने के साथ साथ संविदा पर लगे गार्डों और कार्मिकों का यूनिफॉर्म कोड ओर पहचान के तौर पर आईडी कार्ड लागू करने का भी निर्णय लिया हैं। ताकि पब्लिक ओर कार्मिकों में अनुशासन रहे।