ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में नवनिर्मित डोरमेंटरी का जैन संस्कार विधि से हुआ उद्घाटन
चेन्नई , ट्रिप्लीकेन, 8 जनवारी। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन, चेन्नई के तीसरी मंजिल पर नवनिर्मित डोरमेंटरी का भव्य उद्घाटन जैन संस्कार विधि से संस्कारक स्वरुप चन्द दांती के द्वारा विधिवत सम्पादित हुआ। नमस्कार महामंत्र एवं विविध मंत्रों के उच्चारण एवं देवाधिदेव का पावन मंगल स्मरण के साथ उद्घाटन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रांजल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा आंचलिक संयोजक विमल कुमार चिप्पड, सभा प्रभारी ललित दुगड उपस्थित थे।
मुख्य अतिथियों ने रिबन खोलकर जयकारों के साथ डोरमेंटरी में मंगल प्रवेश किया। इस समारोह में ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी संतोषकुमार धाडीवाल, पुर्व प्रबंध न्यासी गौतमचन्द सेठिया, संपतराज चोरडिया, सुरेशकुमार बोहरा, मंत्री अशोक कुमार लुंकड, उपाध्यक्ष विजयकुमार गेलड़ा, सहमंत्री सुरेन्द्र बाठिया, कोषाध्यक्ष दीपक कात्रेला, माणकचंद बोहरा, प्रवीण चोरडिया, अशोक बोहरा, राजेश चोरडिया, श्रीमती मधु चोरडिया, श्रीमती बेबी धारीवाल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने समाज सेवा के परिपेक्ष्य मे तेरापंथ भवन की उत्तरोत्तर गति प्रगति एवं समस्त श्रावक समाज के सुखद उज्वल भविष्य की मंगलभावना व्यक्त की। इस अवसर पर भवन मे शंकर नेत्रालय के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी रखा गया। चिकित्सक डाॅक्टर्स एवं उनकी टीम को उपहार प्रदत्त कर सम्मानित किया गया। (स्वरुप चन्द दांती )