खुल्लो मंच में खुलकर बोले बीकानेर के कलाकार

shreecreates

बीकानेर , 8 जनवरी। शिव-शक्ति साधना पीठ संस्थान और होटल मिलेनियम के तत्वावधान में आयोजित हो रहे “राजस्थानी संगम” कार्यक्रम के तीसरे दिन द नीम कोर्टयार्ड में खुल्लो मंच (ओपन माईक) हुआ जिसमें शहर के युवा कलाकार योगिता भाटी, माया पुरोहित, रुचिका, आयुष, प्रदीप कोचर, मदन चारण ने अपनी राजस्थानी कविताओं, गीत और हास्य रचनाओं कि प्रस्तुति दी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

कार्यक्रम के संयोजक मोहन किराडू ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर से आए सोशल मीडिया के कॉमेडी स्टार प्रतीक मुथा, मनीष प्रजापत और बाड़मेर से आए राजस्थानी सिंगर दिगपाल राठौड़ तथा बीकानेर की मेकअप आर्टिस्ट आरती आचार्य व डॉ सोनिया गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

आयोजन से जुड़े किशन रंगा ने बताया कि इस खुल्लो मंच कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह था कि बीकानेर शहर के कितने है कलाकारों को अपनी रचनाओं के लिए मंच नहीं मिलता ऐसे में वो कलाकार इस मंच पर स्वेच्छा से स्वयं आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएं।

कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ कवि राजाराम स्वर्णकार, बाबूलाल छंगाणी”बमचकरी” और कठपुतली कलाकार ठाकुरदास स्वामी ने भी काव्यपाठ किया। द नीम कोर्टयार्ड के ऋषभ देव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी नवल किशोर व्यास, योगेन्द्र, गोपाल जोशी, राहुल चावला, अमित सोनी मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *