राष्ट्रीय तीरंदाजी में संवित् धनुर्धरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर, 09 जनवरी । ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित संवित् धनुर्वेद संस्थान के धनुर्धरों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तरीय धनुर्वेद प्रतियोगिता में बीकानेर व प्रदेश का गौरव बढ़ाया। दिनांक 8-9 जनवरी को जयपुर में आयोजित हुई 41वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय स्तरीय सब-जूनियर तीरंदाजी (इंडियन राउंड) प्रतियोगिता में संवित धनुर्वेद संस्थान की खिलाड़ी प्रतिभा कंडारा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए दोहरी सफलता अर्जित की है।
प्रशिक्षक आशीष आचार्य और दीपक रांकावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन रैंकिंग राउंड में प्रतिभा कंडारा ने 30 मीटर दूरी पर 346 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक पर निशाना साधा, वहीं दूसरे दिन मिक्स टीम प्रतिस्पर्धा में प्रतिभा कंडारा और शोभित जांगिड़ ने रजत पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरी जी महाराज ने कहा कि बीकानेर के धुनर्धरों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धनुर्विधा की कला सिखाने के पावन उद्देश्य को लेकर पूज्य गुरुदेव संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज ने संस्थान की स्थापना की थी तथा सभी के आपसी सहयोग और कोच के कड़े प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप यह राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी ब्रजगोपाल व्यास, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, राजकुमार कौशिक, अर्जुननाथ सिद्ध, भवानीशंकर व्यास, कन्हैयालाल पंवार, हरनारायण खत्री, हरिओम् पूंज, साकेत शर्मा, सुनील सोनी, रूप सिंह भाटी, बजरंगलाल प्रजापत, धनश्याम स्वामी, राजीव मित्तल, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, विजय सिंह राठौड़, रामदयाल राजपुरोहित, नंदकिशोर भाटी, नंदू सिंह शेखावत, मोहित अग्रवाल आदि ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।