शुक्रवार ,10 जनवरी देश दुनिया की खास खास 44 ख़बरें
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष सुदी एकादशी
==============================
1 प्रधानमंत्री बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं…मनुष्य हूं, देवता नहीं, अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम ने कहा- राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं।
2 कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 12 केस, गुजरात में एक बुजुर्ग और बच्चा, UP में 60 साल की महिला पॉजिटिव मिली।
3 शंभू बॉर्डर और डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आंदोलन के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पहुंचेगी SKM कमेटी; PM का पुतला फूकेंगे किसान।
4 राहुल ने आइसक्रीम शॉप पर बनाई कोल्ड कॉफी; बोले- छोटे काम वालों को आसानी से लोन नहीं मिलता; यूपी में मिले मोची का जिक्र भी किया।
5 आज से चलेंगी रिंग रेल, प्रयाग से जुड़ेगी झांसी-अयोध्या-काशी, महाकुंभ के लिए पहली बार शुरू की जा रही है ये सुविधा।
6 मेरठ में परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, पति-पत्नी गठरी में और 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली; गेट पर था ताला।
7 पवार बोले- विचारधारा के प्रति RSS की प्रतिबद्धता सराहनीय, NCP के आदर्शों के लिए भी वैसा ही समर्पण हो।
8 तिरुपति भगदड़ मामले में डीएसपी समेत दो अधिकारी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश।
9 घर पर बीवी को ही निहारोगे, रविवार को भी ड्यूटी करो; बिजनेसमैन L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन की 90 घंटे काम की सलाह।
10 दिल्ली चुनाव पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक:नड्डा के घर शाह पहुंचे; आज आ सकती है दूसरी लिस्ट, 29 कैंडिडेट का ऐलान हो चुका।
11 TCS को तीसरी तिमाही में ₹12,380 करोड़ का मुनाफा, ये तिमाही आधार पर 4% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी।
12 अमेरिका -लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने मचाई तबाही, 1 हजार से ज्यादा इमारतों को नुकसान, खाली हुआ हॉलीवुड हिल्स।
13 स्कूलों में बम की धमकी 12वीं के स्टूडेंट ने दी:हिरासत में बोला- एग्जाम से बचने के लिए दिल्ली के 23 स्कूलों को ईमेल भेजा।
14 हरियाणा में IPS पर यौन शोषण के आरोप: जांच पूरी:SIT ने DGP को सौंपी रिपोर्ट, CM ने पुलिस अफसरों की मीटिंग बुलाई।
15 दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:BJP का केजरीवाल के घर तक पूर्वांचल सम्मान मार्च; कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने वाटर कैनन चलाई।
16 नक्सलियों ने श्रीलंका के आतंकवादियों से सीखा IED बनाना:खर्च सिर्फ 35 हजार, 20 मिनट में तैयार; विस्फोट से 60% कैजुअल्टी।
17 क्या सीएम योगी ने अखिलेश यादव को भेजा महाकुंभ का निमंत्रण? 18 राम चरण की परफॉर्मेंस है शानदार, कियारा ने भी किया कमाल, ‘गेम चेंजर’ का पहला रिव्यू आउट।
19 हिन्दी राष्ट्र भाषा है या नहीं? रविचंद्रन अश्विन के कमेन्ट पर हुआ तगड़ा बवाल।
20 स्टारबक्स के लोगो में जलपरी क्यों दिखती है? वजह जान लेंगे तो हो जाएंगे हैरान।
21 जनसुराज बिहारी राजनीति के स्थिर तालाब में एक कंकड़, पीके पर आरोप तो लगेंगे ही।
22 GDP की सुस्त रफ्तार के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार, कैसे भारत बन पाएगा दुनिया की तीसरी इकॉनोमी ?
23 ब्रांड यूपी’ को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित कर देगा महाकुम्भ 2025, एकाकार हो रहे सनातन के सारे रंग-रूप।
24 दिल्ली में AAP आपदा तो भाजपा है विपदा, अलका लांबा ने कहा जनता चाहती है परिवर्तन यानी कांग्रेस को।
25 जिसके खिलाफ बोलते थे, वहीं खुद किया… मनोज तिवारी ने समझाया गौतम गंभीर को पाखंडी कहने का कारण।
26 दिल्ली चुनाव से पहले खत्म हो गया इंडिया गठबंधन? संजय राउत ने कांग्रेस पर साधा निशाना।
27 हर तरफ हिरण की खोपड़ी, बाघ की खाल… घर में मगरमच्छ पालने वाले बीजेपी नेता हरवंश सिंह राठौर कौन?
28 बिहार में बिजली होने जा रही सस्ती?
29 पूर्वांचलियों पर केजरीवाल के आरोप पर योगी ने खूब सुनाया
30 खर्च का महाकुंभ: राम मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से आगे निकला कुंभ मेला 2025
31 टीना डाबी और युवा MLA रवींद्र सिंह भाटी आमने-सामने! शिव विधायक को IAS मैम ने दे दिया तगड़ा झटका।
32 नई सीट की तलाश में अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने क्यों किया ऐसा दावा।
33 कोई बना काली, किसी ने तलवार संभाली; कैसे-कैसे वेश में महाकुंभ आ रहे साधु।
34 संभल में मस्जिद विवाद के बीच SC का बड़ा आदेश, कुआं खोलने पर फिलहाल रोक।
35 वो हर मैच में शतक..अश्विन ने बताया इस खिलाड़ी को नहीं है अपनी क्षमता का अहसास।
36 मुफ्त की काट में ज्यादा मुफ्त; दिल्ली में BJP का बड़ा दांव, AAP से छीनेगी USP!
37 गहरी होती जा रही है INDIA गठबंधन में दरार! अब बड़े नेता बोले- कांग्रेस जिम्मेदार।
38 फूड डिलीवरी 10 मिनट में पर NRAI ने उठाए सवाल, क्रैश हुए जोमैटो-स्विगी के शेयर।
39 दिल्ली: UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड।
40 अयोध्या कैसे दे रही देश की आर्थिक तरक्की में योगदान? सीएम योगी ने समझाया।
41 दिल्ली चुनावों में पूर्वांचली बनाम अन्य की जंग कौन कराना चाहता है? किसे होगा फायदा?
42 टीम इंडिया का ऐलान कल, केएल राहुल होंगे ‘बाहर’, होंगे ये बड़े बदलाव।
43 करिश्मा कपूर की बेटी 19 साल की है, मेकओवर देख फैन्स के उड़े होश, इतना बदला लुक।
44 उदयपुर में रूसी पत्नी पर हुआ भद्दा कमेंट, इंडियन यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज।
=============================