महिला काम से लौटी तो फंदे पर लटकी थी बहन
- चार साल पहले ही बिहार के युवक से की थी शादी, घरों में करती थी काम
बीकानेर, 10 जनवरी। पिछले कुछ महीने से बीकानेर में रहने वाली एक महिला ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी बहन ने कोटगेट थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनांजपुर में रहने वाली सोनिया खातून और उसकी बहन अफसाना बैगम बीकानेर में काम कर रहे थे। लोगों के घरों में काम करते हुए अपना गुजारा कर रही थी। इस बीच अफसाना काम पर गई थी। वो वापस लौटी तो बहन सोनिया नजर नहीं आई। कमरा बंद था, जिसे खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो गेट उतारकर खोला गया। तब वो अंदर फंदे से लटकी हुई थी। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सोनिया की शादी अगस्त 2020 को बिहार में रहने वाले अब्दुल बासिद के साथ शादी हुई थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।