महाकुंभ 2025 प्रयागराज में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में श्रदालु पहुंचने शुरू

  • 13 को पूर्णिमा 14 को मकर सक्रांति का शाही स्नान करेंगे सभी श्रद्धालु
  • शिविर 12 जनवरी 2025 से 27 फ़रवरी 2025 तक लगेगा व्यवस्था व सुविधा के लिये पूर्व पंजीकरण कराया जाना होगा

 

बीकानेर , 12 जनवरी। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में सनातन धर्मावलम्बियों की सेवा व सुविधार्थ लगा सनातन सेवा शिविर 12 जनवरी 2025 को पूजन मंडप में विशेष पूजन गणेश पूजन, शिव पूजन व रुद्री पाठ के साथ हुवा। भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा दिव्य शिवशक्ति पीठ के सनातन सेवा शिविर के शुभारंभ पर पूजन हुआ। पूजन में भारतीय संस्कृति एवम् सनातन जागृति महा अभियान के पूजन अनुष्ठान में समर्पित व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ), इन्द्र पीठ के जगत् गुरु स्वामी श्री गोपेश्वर चैतन्य महाराज , सार्वभौम महासभा के परमाध्यक्ष उदय मिश्र दिनेश शर्मा, ओंकारनाथ मिश्रा, सुरेश गोतम, भानु मिश्रा, साध्वी राज शर्मा , बीकानेर के मदन गोपाल उपाध्याय, सत्यनारायण उपाध्याय, मदन लाल सोनगरा, मानसी शर्मा , जयपुर के रघुवीर पारीक, रामेश्वर प्रसाद शर्मा आदि ने पूजन अभिषेक कर आरती की। पूजन अनुष्ठान काशी के वेद विद्यालय के शास्त्री पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुवा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पं . योगेंद्र कुमार दाधीच ने बताया कि सनातन सेवा शिविर में रहने हेतु आवास, भोजन, सत्संग पांडाल , यज्ञ शाला , कथा पूजन अनुष्ठान आदि की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। सभी सेवाए प्रवेश होने वाले सभी सनातन धर्मावलंबियों को प्राप्त होगी। राजस्थान सहित बीकानेर शहर से जाने वाले सनातन भक्तों की सुविधा हेतु पंजीकरण की विशेष व्यवस्था है। शिविर स्थल में उपलब्धता अनुसार पंजीकरण किया जा रहा है। जो पहले आओ पहले पाओ की प्राथमिकता अनुसार नियत तिथि अनुसार होगा। सुविधा हेतु पंजीकरण करके परिचय पत्र भी जारी किए जा रहे है ताकि दूर दराज स्थान से महाकुंभ में पहुँचने वाले स्त्री पुरुषों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हों।

pop ronak

बीकानेर के सनातन भक्त अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर 9828996952 के साथ गीता मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर व नागणेचीजी मंदिर के सामने पंचमुखा हनुमान मंदिर में बनाये पंजीकरण स्थल पर अपना नाम विवरण सहित पंजीकरण करवा सकेंगे। इस संबंध में पुजारी जी व सेवा प्रभारी से संपर्क किया जा सकेगा। पंजीकरण के अनुसार नियत तिथि के लिये सभी स्त्री पुरुषों के लिए शिविर में व्यवस्था रहेगी। महिलाओं व सामान की विशेष सुरक्षा हेतु शिविर स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की गई है। शिविर स्थल हेतु परिचय कार्ड के अनुसार ही प्रवेश होने से सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

CHHAJER GRAPHIS

पूजन अनुष्ठान के प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि प दाधीच के 42 वे पूजन अनुष्ठान में चातुर्मास पूजन के अनुष्ठान विशेष रहे। यहां विभिन्न देवचित्रों की तस्वीरों को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क रूप से सभी सनातन भक्तों को पूजन हेतु भेंट किया जाना देश भर का एकमात्र अनुष्ठान रहा है। इस अनुष्ठान में अभिमंत्रित देव चित्रों की घरों में नित्य प्रतिदिन पूजा करना, शास्त्रोक्त विधान अनुसार विशेष है। पंडित दाधीच के चातुर्मास पूजन अनुष्ठान सनातन संस्कृति में सभी के लिए अनुकरणीय है। अभिमंत्रित देवचित्रों को कुंभ मेले में आने वाले सनातन भक्तों को भी निःशुल्क रूप से वितरित किया जायेगा। पूजन अनुष्ठान के आगामी अनुष्ठानों में सभी की सहभागिता का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *