बीकानेर में दो दिन के अवकाश घोषित
- इस बार बीकानेर स्थापना दिवस और निर्जला एकादशी के दिन रहेगी छुट्टी
बीकानेर , 13 जनवरी। बीकानेर में 30 अप्रैल और 6 जून को कलेक्टर ने अवकाश की घोषणा की है। साल में दो दिन कलेक्टर अपने अधिकार क्षेत्र में दो छुट्टी कर सकते हैं। इसके तहत इस बार की छुटि्टयां घोषित की गई है। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कर वर्ष 2025 के दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। आदेश अनुसार 30 अप्रैल (बुधवार) को अक्षय तृतीया एवं 6 जून (शुक्रवार) को निर्जला एकादशी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेंगे। आमतौर पर पूनरासर मेले के दौरान अवकाश किया जाता है लेकिन इस बार मेले के दिन अन्य अवकाश होने की वजह से निर्जला एकादशी का अवकाश तय किया गया है।
रामदेवरा मेले पर सरकार की ओर से छुट्टी घोषित है, वहीं कोडमदेसर मेले के दिन छुट्टी करने की मांग लगातार बढ़ रही है। पहले से छुटि्टयों की लिस्ट बनी हुई है, ऐसे में कलेक्टर अधिकार से छुटि्टयों में इस बार भी कोडमदेसर मेले की छुट्टी नहीं जुड़ पाई।