कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम में बनेंगे ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर
- जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू, 13 जनवरी। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डीओआईटी सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों तथा उपखंड अधिकारियों से विभिन्न मसलों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सेवाओं को दुरुस्त रखें और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाली पतंगबाजी के मध्येनजर चाईनीज धागे की जब्ती और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने इस दौरान कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे। इस साल जिले में 100 स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे। इसके लिए भूजल विभाग की ओर से स्थान चिन्हित किए गए हैं। प्रदेश में आगामी तीन साल में 45 हजार स्ट्रक्चर कार्यक्रम के तहत बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला कलक्टर ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के अधिक विद्युत खपत वाले उपभोक्ताओं तथा कार्मिकों को सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। जिन लोगों ने यह पैनल लगवाए हैं, उनके फीडबैक का प्रचार-प्रसार करें ताकि दूसरे लोग भी प्रेरित हों। जिले के सभी खुले बोरवेल सुरक्षित करवाकर विकास अधिकारी तथा नगर निकाय अधिकारी के माध्यम से उनके संबंध में सर्टिफिकेट भिजवाएं। रोड सेफ्टी के लिए वॉल पेंटिंग करवाएं, स्कूल-कॉलेज में कार्यक्रम करवाएं तथा उपखंड स्तरीय अधिकारियों की दोबारा बैठक आयोजित कर सुनिश्चित करें कि इसे लेकर दिए गए निर्देशों की पालना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट भिजवाएं ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं में उनका इलाज करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में ऎसे बच्चों का उपचार करवाया जाएगा।
एडीएम अर्पिता सोनी ने संपर्क पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रकरणों का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। सीईओ श्वेता कोचर ने खुले बोरवेल ढंकवाने, पीएम आवास योजना में प्रगति अर्जित करने सहित विभिन्न निर्देश प्रदान किए।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, टीबी मुक्त भारत अभियान, राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, फसल खरीद, उर्वरक उपलब्धता, राइजिंग राजस्थान, स्वागत पथ सहित सालासर के प्रस्तावित विकास कार्य, पेट्रोल पंप एनओसी, पीएम किसान सम्मान निधि, जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, डीएफओ भवानी सिंह, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, पीएचईडी एसई रमेश राठी, सानिवि एसई चौतन्य परिहार, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, हाइड्रोलॉजिस्ट सुधीर कुमार, जेडी (आईटी) नरेश कुमार, सीपीओ भागचंद खारिया, एक्सईएन अनिल पूनिया, नायब तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, खेल प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत, एलडीएम अमर सिंह, सीडीपीओ सीमा गहलोत, एक्सईएन पूर्णिमा यादव सहित अधिकारीगण मौजूद थे।