नापासर चौराहे पर फिर सड़क हादसा,घायलों का पता लगा रही है पुलिस

  • देर रात स्पीड ब्रेकर के आगे पलट गई कार

बीकानेर , 14 जनवरी। बीकानेर-नापासर मार्ग पर सोमवार देर रात कार पलटने से दो जने घायल हो गए। घायलों के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। गाड़ी नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है। ये हादसा नापासर से बीकानेर आने वाले नेशनल हाइवे चौराहे पर हुआ है, जहां आमतौर पर सड़क हादसे होते रहते हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सोमवार देर रात नापासर से बीकानेर की ओर आते हुए एक कार पलट गई। ये कार दो-तीन बार पलटकर दूर जा गिरी। आसपास रहने वालों ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तब तक युवको को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। ऐसे में पुलिस को सुबह तक कार मालिक और कार में सवार युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अब कार नंबर के आधार पर घायलों का पता लगाया जा रहा है। वैसे दोनों युवकों के सुरक्षित होने की जानकारी दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को किनारे करवाया। रास्ते को फिर से शुरू करवाया गया है।

pop ronak

बार-बार हो रहे हादसे

CHHAJER GRAPHIS

इसी चौराहे पर पिछले दिनों कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई थी। इससे पहले बाइक सवार यहीं पर वाहन की चपेट में आए थे। ये चौराहा बहुत खतरनाक रूप ले चुका है। पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र का दौरा भी किया। जिसके बाद यातायात पुलिस ने दो ड्रम लगाकर जिम्मेदारी पूरी कर दी। हादसे इसके बाद भी हो रहे हैं। नापासर की तरफ ट्रेफिक पुलिस ने वाहनों को रोकने का प्रबंध किया लेकिन वो भी काम नहीं आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *