इक्कीस गैस सिलेंडर किए जब्त
बीकानेर, 14 जनवरी। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा एवं जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि निर्देश पर रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध विक्रय, भंडारण, व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत मंगलवार को घरेलू विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मनीष अवस्थी द्वारा विमल भादाणी पुत्र कन्हैयालाल भादाणी निवासी कालू (लूणकरणसर) के आवासीय स्थान पर कार्यवाही में अवैध भंडारण पाये जाने पर 21 गैस सिलेंडर्स को जब्त किया गया।