भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप केस में FIR दर्ज
- हमें अपने कमरे में ले गए…’, गैंगरेप केस में BJP अध्यक्ष मोहन लाल पर हिमाचल में दर्ज FIR में क्या-क्या लिखा है?
Haryana BJP Leader Mohan Lal Badoli: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गैंगरेप मामले में हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर केस ददर्ज किया है. उनके अलावा, रॉकी मित्तल पर भी महिला ने आरोप लगाए हैं और उन्हें भी आरोपी बनाया गया है.
शिमला ,15 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली पुलिस थाने में हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली और भाजपा नेता और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है. बीते माह यह मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब मामले के बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई है. पूरे मामले पर अब मोहन लाल बड़ोली घिर गए हैं।
दिल्ली की महिला ने अपनी सेहली के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस के कसौली थाने में शिकायत दी. पीड़ित महिला बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले युवक अमित के पास दो साल से नौकरी करती थी. अमित का ऑफिस नेताजी शुभाष पेलैस में था. 3 जुलाई 2023 को वह अपनी एक महिला दोस्त और युवक अमित के साथ हिमाचल घूमने आई थी. इस दौरान वह सोलन के कसौली के होटल रोज कॉमन में रुके हुए थे. 3 जुलाई की शाम को 5 बजे शाम होटल में उन्होंने चेक इन किया और फिर फिर शाम 7 बजे के करीब घूम रहे थे. गौरतलब है कि मीडिया के पास एफआईआर की कॉपी मौजूद है।
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि इसी होटल हमें दो व्यक्ति मिले और वह भी यहीं पर रुके हुए थे. इनसे सहेली और उनकी बातचीत शुरू हो गई. महिला ने शिकायत में कहा कि दोनों लोगों में एक मोहनलाल बड़ोली थे और उन्होंने बताया कि वह राजनेता है। दूसरे शख्स रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने अपनी पहचान बतौर सिंगर बताई. इस दौरान बात-करते-करते वो हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठ कर बात करते हैं. इस दौरान बातचीत में जय भगवान ने कहा कि वो मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देंगे और मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि उनकी पहुंच काफी ऊपर तक है और वह उसे सरकारी नौकरी देंगे. इस दौरान हमारी तारीफ करने लगे. फिर बातों-बातों में उन्होंने हमें शराब ऑफर की. हालांकि, हमने मना कर दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद बातों बातों में उन्होंने जबरन शराब पिला दी और फिर उन्होने मेरे साथ छेड़कानी की और उन्होंने विरोध किया. आरोप है कि सहेली को डरा धमकाकर एक तरफ बैठाया और मुझे भी धमकी दी कि मैं तुम्हे मरवा दूंगा, अगर मेरी बात नहीं मानी. उसके बाद बारी-बारी दोनों ने मेरे साथ जबरदस्ती रेप किया और अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए।
महिला का आरोप है कि दोनों ने धमकी भी दी कि तुम्हें गायब करवा दूंगा। कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा अगर तुमने यह बात कमरे से बाहर किसी को बताई या पुलिस को कुछ भी बताया। डर और शर्म के मारे हम सहम गए और रोने लगे और कुछ भी नहीं कर पाए। बाद में हमें डरा-धमका कर कमरे से बाहर कर दिया।
दो महीने पहले केस में फंसाने की कोशिश
महिला पुलिस को बताती हैं कि डर और शर्म के चलते उन्होंने किसी को भी नहीं बताया, लेकिन दो महीने पहले उन्होंने हमे फिर से डरा कर पंचकूला बुलाया और हमारे खिलाफ झूठा केस बनाने की कोशिश की गई। उसके बाद हमें रॉकी मित्तल और रॉकी मित्तल के एड्रेस की जानकारी मिली। ऐसे में दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और फोन से मेरी वीडियो और फोटो डिलीट करवाए जाए। फिलहाल, 13 दिसंबर को इस संबंध में सोलन के कसौली थाने में आईपीसी की धारा 376-D और 506 में मामला दर्ज किया गया है और एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
बड़ोली ने आरोपों से किया इंकार
मोहन लाल बड़ोली ने आरोपों से इंकार किया है। हालांकि, उन्होंने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इंकार किया है. उधर, रॉकी मित्तल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि यह सब बड़ोली और उन्हें फंसाने के लिए किया गया है. सभी आरोप झूठे हैं. उधर, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और मीडिया के जरिये ही उन्हें पता चला है।