सीमेंट फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, 8 मजदूर अंदर फंसे

सुंदरगढ़ , 17 जनवरी। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ, जहां फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिरने से कई लोग घायल हो गए। मलबे में 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अब तक 63 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। घटना के वक्त कई लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। फिलहाल अंदर दबे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

राहत और बचाव कार्य तेज
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए क्रेन और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ।राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया, “लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक गिर गया। फिलहाल हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं।”

pop ronak

फैक्ट्री के गेट पर इकट्ठा हुए मजदूर
इस हादसे के बाद फैक्ट्री के गेट पर बड़ी संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए हैं। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायत की थी। मजदूरों ने कोल हॉपर के निरीक्षण के लिए भी प्रबंधन से निवेदन किया था, लेकिन उनकी इन बातों को लगातार नजरअंदाज किया गया था।

CHHAJER GRAPHIS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *