ओशो की 35वीं पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर ,17 जनवरी। ओशो ज्ञानतीर्थ ध्यान केंद्र, बीकानेर की ओर से ओशो की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 जनवरी को शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक ओशो ब्लिस, 3rd-D-43, जेएनवी कॉलोनी, विवेकानंद स्कूल रोड पर होगा।
केंद्र के संचालक स्वामी विजयानंद भारती ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में ओशो के अंतिम संस्कार का वीडियो 125″ की बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, जिससे सभी ओशो प्रेमियों को उनके अंतिम क्षणों की झलक देखने का अवसर मिलेगा। इसके बाद संध्या सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें ओशो के विचारों और उनके द्वारा स्थापित ध्यान की विधियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का समापन नृत्य और संगीत के माध्यम से ओशो को श्रद्धांजलि देकर किया जाएगा।
यह कार्यक्रम सभी ओशो संन्यासियों और प्रेमियों के लिए खुला है।स्वामी विजयानंद भारती ने सभी ओशो प्रेमियों से इसअवसर पर शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।