गंगाशहर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 18 को

shreecreates

बीकानेर, 7 अक्टूबर। आमजन की सुविधा के लिए गंगाशहर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर के निमित सक्सेना ने बताया कि विभिन्न रोगों के आठ चिकित्सा विशेषज्ञों की सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नि:शुल्क सेवाएं रहेगी।
रोगी 15 से 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 6 बजे तक सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर गंगाशहर में अपना अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में नि:शुल्क जांच, परामर्श और सुविधा उपलब्ध रहेगी। बी एम डी जांच, न्यूरो थैरेपी , यूरिक एसिड, कम्पलीट ब्लड काउंट की जांचें नि:शुल्क होगी।
शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ कृष्णावीर सिंह चौधरी, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ बजरंग टॉक, कान, नाक, गला एव कैंसर रोग सर्जन डॉ नितिन गुप्ता, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार चांडक, गुर्दा और मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार सोखल, ओर्थों विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार अग्रवाल, चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुलहरि , शुगर , थायराइड, हार्मोन सुपर स्पेशलिस्ट डॉ शिवा मदान की सेवाएं रहेगी। शिविर में जीवन रक्षा अस्पताल का सहयोग रहेगा। शिविर में श्रीचंद अमरादेवी चोपड़ा की स्मृति में संजय चोपड़ा की ओर से सेवार्थ आयोजित किया जा रहा है।
_____

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *