दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
चूरू, 17 जनवरी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं समग्र शिक्षा चूरू के तत्वावधान में शुक्रवार को शहरी संकुल संदर्भ केन्द्र गोपीराम गोयनका राउमावि, चूरू के अधीनस्थ 13 विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों की सामुदायिक सहभागिता एवं गतिशीलता के अंतर्गत दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस दौरान यूसीईईओ एवं प्राचार्य व संकुल प्रभारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने कहा कि प्रशिक्षण आज की आवश्यकता है। समुदाय ही सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में चूरू जिला शिक्षा, भामाशाह तथा समुदाय की सक्रियता के परिणामस्वरुप ही राज्य में हमेशा प्रथम स्थान पर आता है।
सीआरसी प्रभारी प्रताप सिंह नाथावत ने विभिन्न समितियों के गठन, सदस्यों के कर्तव्य, दायित्व, लेखा, विद्यालय अभिलेख संधारण, मासिक बैठक,साधारण सभा, पोषाहार वितरण, विद्यालय प्रबंधन व इसमें सदस्यों की सहभागिता के संदर्भ में जानकारी दी।
प्रशिक्षण में आरपी कपिल वर्मा व रसीद अहमद ने समग्र शिक्षा द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं व आवंटित बजट के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत करवाया।प्रशिक्षण में कुल 78 सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान प्राचार्य निशा अजमेरा, महावीर बरोड़, ओम प्रकाश चांवरिया, विनोद शर्मा, रूपसिंह निर्बाण, विमला पूनिया, सुनेश्ता प्रजापत, अनुजा शर्मा, इन्दाज कस्वां, मंगल चंद सैनी, शीशराम माहिच, गायत्री, ममता, कुंतेश सोनी, पवन कुमार गौड़ ,पवन बड़थवाल, टोरूराम प्रजापत, शबनम, विमलादेवी, उषा सैनी, विनोद चौहान, शरीफ, अली शेर सहित अन्य उपस्थित रहे।
——-