शनिवार, 18 जनवरी खास खास 44 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष पंचमी
=============================
1 स्वामित्व योजना-पीएम आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का करेंगे वितरण, 12 प्रदेशों की जनता को मिलेगा लाभ।
2 भूमि विवादों को कम करने के लिए शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत पीएम मोदी आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का वितरण करेंगे। पीएम मोदी के इस कदम से देश के 230 से अधिक जिलों के करीब 50,000 गांवों में संपत्ति मालिकों को फायदा मिलेगा।
3 बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा , पहले दिन संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति; पूरे सत्र में 27 बैठकें होंगी।
4 भारत-चीन बॉर्डर पर सेना-सरकार का एक जैसा रुख, विदेश मंत्रालय बोला- बयान में अंतर नहीं; आर्मी चीफ बोले थे- LAC पर स्थिति संवेदनशील।
5 अंतरिक्ष में सफलता: ISRO ने SpadeX मिशन के तहत डॉकिंग परीक्षण का वीडियो जारी किया; पीएम ने दिगंतरा को दी बधाई।
6 ‘RSS प्रमुख के खिलाफ दर्ज हो केस’, राम मंदिर की प्रतिष्ठा को सच्ची स्वतंत्रता वाले बयान पर कांग्रेस नेता वेणुगोपाल।
7 MUDA घोटाला: ED का बड़ा एक्शन, सिद्धारमैया से जुड़े मामले में 300 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त।
8 सैफ अली खान की हालत में काफी सुधार, हमले में किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं; मंत्री ने किया साफ।
9 महाकुंभ 2025 : मेले में हर जिले पर बरस रहीं ‘लक्ष्मी’, ‘छोटों’ के हाथ कम से कम 10 हजार करोड़ के आर्डर।
10 ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और डी गुकेश को मिला खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड 32 खिलाड़ियों को मिला।
11 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज, शमी की वापसी संभव, बुमराह-कुलदीप का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।
12 ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे मुकेश अंबानी, ट्रम्प के साथ कैंडललाइट डिनर करेंगे; 18 को अमेरिका रवाना होंगे।
13 भयंकर ठंड के चलते खुले में नहीं बंद हॉल में होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, 40 साल बाद बदलनी पड़ी जगह।
14 मौसम: दिल्ली-यूपी में घने कोहरे ने थामी रफ्तार, दर्जनों ट्रेनें लेट; पहाड़ों पर बारिश की संभावना।
15 ‘जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रहीं, उतनी कई देशों की आबादी नहीं’, ग्लोबल एक्सपो में पीएम मोदी।
16 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।
17 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे। आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है।
18 महिलाओं को हर महीने 2500, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी..भाजपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र।
19 दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना फिलहाल नहीं होगी लागू, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक।
20 छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो, हम फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे’, केजरीवाल का PM को पत्र।
21 महाकुंभ में आएंगे राहुल गांधी-प्रियंका, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, राजनाथ सिंह ने बुलाई सेना की बैठक।
22 अनशन पर बैठे डल्लेवाल का वजन 20 किलो घटा, आज आंदोलनकारी किसानों की SKM से मीटिंग; 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे।
23 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट संसद में पेश करेंगी। इस बार के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। आईसीआरए (इनवेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी) ने अपनी एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया है।
24 सरकार नई टैक्स रिजीम के तहत आयकर स्लैब में और बदलाव करने पर विचार कर सकती है ताकि अधिक से अधिक करदाता इसे अपनाने के लिए प्रेरित हो सके। जानकारों के अनुसार, 30% की दर को ₹20 लाख से अधिक की आय वालों पर लागू किया जा सकता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी एक बार फिर इजाफा किया जा सकता है।
25 पुणे के नारायणगांव में भीषण सड़क हादसा; कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नौ की मौत।
26 सैफ अली खान पर हमला- अभी कोई हिरासत में नहीं, पुलिस बोली- जिसे पकड़ा, उसका लेना-देना नहीं; मंत्री बोले- हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड नहीं।
27 कोलकाता रेप केस पर फैसले से पहले पिता ने कहा बेटी की गर्दन पर काटने के निशान थे मगर..,
28 एक बार फिर किराएदारों से केजरीवाल का वादा; सरकार बनी दो देंगे मुफ्त बिजली पानी।
29 कुछ ही देर में होगा टीम का ऐलान, रोहित-अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
30 दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर क्यों लगाई रोक।
31 लगभग 132 लाख करोड़ की जमीन का सर्वे पूरा, PM बांटेंगे स्वामित्व कार्ड; इसके कई फायदे।
32 एम्स के बाहर नरक जैसी स्थिति का सामना कर रहे मरीज, मजाक बना रखा है: राहुल गांधी।
33 महाकुंभ से भागा नहीं हूं, IIT बाबा का नया वीडियो; कई सवालों के दिए जवाब।
34 शेख हसीना का दावा 20-25 मिनट के अंतर से मौत से बची, बहन को मारने की भी थी साजिश।
35 मुंबई के लेमिंगटन रोड में 4 मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़िया।
36 सैफ बीच में नहीं आते तो…’, करीना ने मुंबई पुलिस को बयान में क्या-क्या बताया?
37 चोकर्स भी बन चुके हैं चैम्पियन, SA के पास इस चैम्पियंस ट्रॉफी में ‘डबल रिकॉर्ड’ का मौका।
38 ऑक्सीजन सिलेंडर में भीषण धमाका.. एक व्यक्ति के उड़े चीथड़े मौत, CCTV में कैद हुई घटना।
39 बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी ‘इमरजेंसी’, कंगना की फिल्म ने की इतनी सी कमाई।
40 संदिग्ध हमलावर की नई फोटो आई सामने, 50 लोग रडार पर… सैफ केस में 10 बड़े अपडेट्स।
41 पटना: ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार धमाका, देखें हादसे की भयावहता।
42 हरियाणा: खनौरी में प्रदर्शन तेज! डल्लेवाल के समर्थन में 10 किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल।
43 आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या मामले में कोलकाता की अदालत आज फैसला सुनाएगी।
44 उन्नाव बलात्कार मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर से कहा, निर्देशानुसार 20 जनवरी को करें सरेंडर।
===========================