सहायक निदेशक (पर्यटन) के पद पर व्यास ने कार्यभार ग्रहण किया

shreecreates

बीकानेर, 19 जनवरी। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक स्वागत केंद्र बीकानेर में सहायक निदेशक के पद पर महेश कुमार व्यास की नियुक्ति की गई है। व्यास ने पर्यटन विभाग के आदेशों की पालना में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। महेश व्यास का आरएएस परीक्षा में चयन के उपरांत ओटीएस रीपा जयपुर में प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद पदस्थापन किया गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

उल्लेखनीय है कि पूर्व में व्यास ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 में चयन होने के बाद भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर भी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त पूर्व में इनका आईआईटी रुड़की में सहायक कुलसचिव के पद पर चयन हुआ था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग के कार्मिकों से बीकानेर संभाग में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। महेश व्यास के बीकानेर नियुक्ति पर उमेश सोनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *