गोपेश्वर बस्ती में स्वच्छता अभियान

shreecreates

बीकानेर , 22 जनवरी। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई गोपेश्वर बस्ती में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती सांखला एवं डॉ. सतपाल मेहरा ने बताया कि इस विशेष शिविर के तहत आज दिनांक 22/1/ 25 पांचवें दिन महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा गोपेश्वर बस्ती में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरे की सफाई की, साथ ही वहाँ के नागरिकों को समझाया कि हमें घर से लेकर सार्वजनिक स्थानों को सर्वत्र स्वच्छ रखना चाहिए। खुले में शौच व मल -मूत्र का त्याग करने से पर्यावरण प्रदूषण होता है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि स्वच्छता मानव सभ्यता का एक श्रेष्ठ संस्कार है। स्वच्छता से समस्त पर्यावरण को स्वच्छ रखने की चेतना बढ़ती है। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने भी विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि अगर हम सब मिलकर इस समस्या का समाधान निकाले तो देश में गंदगी और अन्य चीजों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है, इसलिए स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए देश की युवा पीढ़ी व बच्चों को अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए। मीडिया प्रभारी डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *