दोपहर में गर्मी, रात में सर्दी-अधिकतम तापमान अब 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, न्यूनतम भी दस के आसपास

shreecreates

बीकानेर , 23 जनवरी। बीकानेर में अब मौसम करवट लेने लगा है। दिन में सर्दी कम पड़ने लगी है, वहीं रात में सर्दी बरकरार है। हालांकि दोपहर में लगने वाली गर्मी अभी स्थायी रूप से नहीं आयी है, आने वाले दिनों में सुबह व दोपहर का तापमान भी फिर से कम हो सकता है। सर्दी फिर लौटकर आ सकती है। बीकानेर संभाग में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी, जो अब तक सही साबित नहीं हुई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पिछले चौबीस घंटे में जिले में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अर्से बाद ये तापमान बीकानेर में रहा, जिससे दोपहर में लोगों को गर्म कपड़े उतारने पड़े। सर्दी के चलते जो लोग सुबह जैकेट, स्वेटर और टोपी पहनकर निकले थे, उन्हें दोपहर में ये सब उतारने पड़े। हालांकि हॉफ स्वेटर जैसी सर्दी दोपहर में भी रही। न्यूनतम तापमान गिरकर अब 9.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। ऐसे में रात में भी सर्दी से कुछ राहत मिली है। बुधवार रात दस बजे बाद तापमान हवा की गति बढ़ने के कारण सर्दी तेज हुई।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

माैसम विभाग ने पिछले दिनों बीकानेर संभाग के बीकानेर और चूरू में बारिश होने की चेतावनी दी थी लेकिन दोनों ही जिलों में बारिश नहीं हुई। मौसम बदलने से अब करौली, भरतपुर, जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जयपुर में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *