राज्य गुड्स एंव सर्विस टैक्स के संयुक्त आयुक्त कांति लाल जसोल का स्वागत


बीकानेर , 24 जनवरी। बीकानेर टैक्स कंस्लटेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य गुड्स एंव सर्विस टैक्स के संयुक्त आयुक्त कांति लाल जसोल के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात की। प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि बीकानेर टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष CA माणक कोचर,सचिव एडवोकेट दीपक व्यास , एडवोकेट शंकरलाल हर्ष एंव गणेश शर्मा ने बुके से संयुक्त आयुक्त का स्वागत किया और उनके बीकानेर पदस्थापन पर शुभकामनाएं दी।



संयुक्त आयुक्त ने टैक्स कंस्लटेंट्स से मुलाकात के दौरान विभाग की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान GST पोर्टल एंव GST रेजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर आ रही परेशानी पर चर्चा की गई। मीटिंग में CA विनोद दम्माणी, CA के डी सेवग, CA सुधीर भाटिया, Adv एम पी शर्मा, Adv नरेन्द्र अग्रवाल,Adv आबिद मोहम्मद, Adv जतिन शर्मा, Ca असगर अली एंव अन्य सदस्य शामिल हुए। विभाग की ओर से उपायुक्त रामनिवास वीर, गोविंद चौहान, चित्रा सिंह आदि उपस्थित हुए।


