राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में योगा , रैली व संगोष्ठी


बीकानेर , 25 जनवरी। श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया। जय गणेश ऑर्गनाइजर फाउंडेशन की योग गुरु प्रियदर्शिनी शेखावत ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया ।



इसके बाद दूसरे सत्र में राष्ट्रीय मतदान दिवस के रूप संगोष्ठी रखी गई जिसमें प्रो विशाल सोलंकी ने मतदान का महत्व ओर अधिक से अधिक मतदान करने ओर अपना मतदान पहचान पत्र बनवाने का आहवान किया प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने इनको स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया ।



शिविर के तृतीय सत्र में सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेंद्र जोशी व प्रो अरुणा त्यागी तथा अरुण सक्सेना के नेतृत्व में रैली निकाली गई इस दौरान बीकानेर स्टेशन व गंगाशहर रोड पर हेलमेट पहने वाले दुपहिया वाहन चालकों को सम्मान स्वरूप डेयरी मिल्क चॉकलेट देकर आभार व्यक्त किया। जिन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था उनको समझाईश करते हुए कहा कि आगे से अपने ओर अपने परिवार हित में हेलमेट पहनने का सविनय अनुरोध किया। उनको भी चॉकलेट वितरण कर सभी को सड़क सुरक्षा के लिए अभिप्रेरित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेंद्र जोशी व प्रो अरुणा त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।