बीकानेर आए डीटीओ को बैठने के लिए कमरा नहीं मिला

shreecreates
  • बीकानेर परिवहन कार्यालय में रिलीव नहीं होने वाले कार्मिकों का काम असमंजस में

बीकानेर , 27 जनवरी। आरटीओ रीजन बीकानेर परिवहन कार्यालय को तबादला सूची में लंबे समय बाद एक ओर डीटीओ तो मिल गया लेकिन पंद्रह दिन बाद भी डीटीओ”द्वितीय”पोस्ट पर बीकानेर आए संजीव कुमार चौधरी को न तो बैठने के लिए कमरा मिला और ना ही किसी शाखा से जुड़े काम आवंटित किए गए है। इधर अधिकांश कार्मिक संशोधित तबादला सूची आने की आशा में रिलीव ही नहीं हो रहे और उनकी शाखाओं के वाहन संबंधी काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
बीकानेर परिवहन कार्यालय में एक एआरटीओ सहित तीन डीटीओ की पोस्ट है, जिनमें से एआरटीओ और दो डीटीओ की पोस्ट रिक्त चल रही थी उनमें एक डीटीओ बीकानेर लगाया फिर भी एआरटीओ और एक डीटीओ प्रवर्तन की पोस्ट रिक्त रह गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

एक मात्र डीटीओ भारती नैथानी के पास ट्रांसपोर्ट एवं नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों के काम से लेकर ड्राईविंग लाइसेंस, चालान शाखा संबंधी सभी शाखाओं के काम का प्रभार है और इसके साथ इन्हें प्रशासनिक मीटिंगों,सरकारी कार्यक्रमों आदि में जाना पड़ता है,जिस कारण से पब्लिक के काम में विलंब होता है।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

वाहन स्वामियों को काम के लिए भटकना न पड़े यही सोचकर राज्य सरकार ने बीकानेर में एक ओर डीटीओ संजीव कुमार को लगाया लेकिन आज पंद्रह दिन बाद भी इनको काम का बंटवारा करने की बात तो दूर,बैठने तक कमरा तक नहीं दिया गया।

इधर ड्राइविंग लाइसेंस की लर्निंग शाखा में रोस्टर में कार्यरत रहे परिवहन निरीक्षक जय नारायण पूनिया के नोखा तबादले के बाद उनकी जगह ड्राइविंग लाइसेंस के दस्तावेजों की ऑन लाइन जांच एवं अप्रूवल के काम में विलंब हो रहा हैं। लाइसेंस संबंधी ब्लॉक,एप्लिकेशन एरर आदि हटवाने के लिए आवेदकों को चक्कर लगाने पड़ रहे है।

इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोशिएसन के एडवोकेट हनुमान शर्मा,एडवोकेट बनवारी लाल,धीरज चौधरी आदि ने परिवहन मुख्यालय को पत्र लिखकर आरटीओ रीजन बीकानेर में तबादलों के बाद वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस शाखा वार आ रही समस्याओं का जल्द समाधान करवाने ओर नए डीटीओ को कार्य प्रभार देने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *