कोटगेट-सांखला फाटक पर टूटेंगे मकान

  • डबल लाइन बिछाने के लिए रेलवे को चाहिए जमीन, अधिग्रहण के लिए घरों का सर्वे शुरु

बीकानेर , 5 फ़रवरी। बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक पटरियों की डबल लाइन बिछाने के लिए कुछ मकानों को तोड़ना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है। जल्द ही ये तय हो जाएगा कि किन मकानों को तोड़ना पड़ेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया- सर्वे का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए मंडल ऑफिस से एक प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। जहां से रेलवे लाइन दोहरीकरण को तो स्वीकृति मिली हुई हैं, लेकिन मकानों को अधिग्रहित करने के लिए स्वीकृति मांगी गई है।

pop ronak

सांखला फाटक से लालगढ़ के मकान टूट सकते

CHHAJER GRAPHIS

बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक डबल लाइन करने के दौरान जो भी मकान बीच में आएंगे, उनका अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित वैध मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। बीकानेर रेलवे स्टेशन से सांखला फाटक तक मकान नहीं है लेकिन सांखला फाटक से लालगढ़ की ओर काफी मकान इससे प्रभावित हो सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक का कहना है कि उन्हें लाइन बिछाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उतना ही हिस्सा लिया जाएगा। कुछ जमीन तो पहले से रेलवे के कब्जे में है, जबकि कुछ जमीन लेनी पड़ेगी।

चुनाव से पहली बनी योजना

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले ही यहां लाइन दोहरीकरण की योजना बन गई थी। स्वीकृति भी मिल गई थी लेकिन तब चुनाव के चलते इस कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया। अब इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

कब्जे और वैध दोनों टूटेंगे

इस बीच अगर किसी ने कब्जा करके मकान बनाया है तो उसे भी तोड़ा जाएगा। जिसका कोई मुआवजा मिलना भी मुश्किल है। वहीं दूसरी तरफ जिनके घर वैध है और पट्‌टाशुदा है, उनके मकान तोड़ने से पहले मुआवजा दिया जाएगा। फड़ बाजार क्षेत्र का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ सकता है। कुछ दुकानें भी हट सकती है। किसका क्या हटेगा? ये अभी तय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *