बुधवार , 05 फरवरी देश दुनिया के 44 खास खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ सुदी 8
=============================
1 US से लौटाए गए 1/3 25 साल से कम के युवा, पंजाब-हरियाणा छोड़ और कहां के लोग।
2 क्या होते हैं एग्जिट पोल,कितने सटीक, 2020 दिल्ली चुनाव में किसकी बनाई थी सरकार?
3 क्या है मुस्लिमों का इस्माइली संप्रदाय, आगा खान के बाद 11 अरब पाउंड का वारिस कौन।
4 रोहित के ‘फ्यूचर’ पर लटकी तलवार, विराट पर और इंतजार; CT के बाद BCCI मांगेगा जवाब।
5 अनिल विज की नाराजगी के बीच बोले खट्टर- वे सज्जन आदमी, कह कर भूल जाते हैं।
6 मुस्तफाबाद तो सबसे आगे निकल गया, दिल्ली में मुस्लिम बहुल सीटों पर ज्यादा वोटिंग।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 अब गाजा पट्टी बनेगा ‘मार-ए-लागो’? क्या है ये और US में क्यों हो रही ऐसी चर्चा।
8 केंद्र के लिए झारखंड का कोयला अहम क्यों, क्या बंद हो जाएंगी खदानें? CM हेमंत की चेतावनी।
9 मुख्यमंत्री के नाम पर फ्री बीमा योजना का 8 जिले के लोग उठा रहे जमकर फायदा! यह है मंगला पशु बीमा योजना का राज।
10 सोने के असली बिस्किट के नाम खेला, राजस्थान के जोधपुर में व्यापारी को लगा पुरे 35 लाख का फटका।
11 छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी IPS अरुण देव गौतम का यूपी के फतेहपुर और इलाहाबाद से कनेक्शन।
12 न्यू चंडीगढ़ में 2 IAS अफसरों ने रास्ते को प्राइवेट बिल्डर को बेचा, एक्शन में पंजाब सरकार, करवा रही जांच।
13 भारत के दोस्त की वो मिसाइल, जो अमेरिका और यूक्रेन को बना सकती है अपंग, भारी संख्या में कर रहा प्रोडक्शन, क्या है विनाशक प्लान?

pop ronak

14 कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस, इसे हिंदू ब्राह्मणों के हाथ में नहीं रहने दे सकते… पाकिस्तानी मौलाना ने उगला जहर।
15 सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक मामलों में आखिरी आवाज…EVM के सवाल पर पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ का जवाब जानिए।
16 आज लोकसभा में बोलेंगे PM मोदी, टारगेट पर हो सकते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस,शाम 5 बजे लोकसभा में देंगे जबाब।
17 मां के बाद बेटे पर हमलावर भाजपा, राहुल गांधी को भी मिल सकता है विशेषाधिकार हनन का नोटिस।
18 दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग कल, 19% प्रत्याशी दागी, 5 की संपत्ति 100Cr पार; इंडिया ब्लॉक की 5 पार्टियां आमने-सामने।
19 केजरीवाल बोले- 55 सीटें आ रही हैं, शाह का दावा- अपना सीएम बना तो लोगों के लिए खोल देंगे शीशमहल।
20 लोकसभा में अखिलेश ने कहा, ‘लोग पुण्य कमाने आए थे और अपनों के शव लेकर गए।’ उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां उचित व्यवस्था होनी चाहिए थी, वहां राजनीतिक प्रचार किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन में राजनीतिक प्रचार करना, खासकर डबल इंजन वाली सरकार में, शर्मनाक और निंदनीय है।

CHHAJER GRAPHIS
बुधवार , 05 फरवरी देश दुनिया के 44 खास खास समाचार

21 ‘ये लोग डिजिटल-डिजिटल कहते थकते नहीं, अब डिजिट नहीं दे पा रहे’, महाकुंभ भगदड़ को लेकर बरसे अखिलेश।
22 योगी और भूटान नरेश ने संगम में डुबकी लगाई, गंगा पूजन के बाद अक्षयवट का दर्शन किया; अब तक 37 करोड़ ने स्नान किया।
23 ‘महाकुंभ का पानी सबसे दूषित, भगदड़ की लाशों को बहाया गया’, जया बच्चन के बयान पर बवाल; VHP ने की गिरफ्तारी की मांग।
24 महाराष्ट्र चुनाव में शाम 6 बजे के बाद कैसे पड़े लाखों वोट, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब।
25 एकनाथ शिंदे की बढ़ रही नाराजगी? देवेंद्र फडणवीस की बैठक में नहीं गए, कैबिनेट मीटिंग से भी दूरी।
26 राजस्थान की भजनलाल सरकार सोशल मीडिया पर अपने ही मंत्री के एक वीडियो पर घिरती नजर आ रही है। इसमें कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत बोलते नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार पर्ची से चलती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा है।
27 गौ-तस्करी करने वालों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर मारी जाएगी गोली, कर्नाटक के मंत्री।

28 उत्तराखंड के बाद गुजरात सरकार ने भी कर दिया UCC लाने का ऐलान, मसौदे के लिए बनाई कमेटी।
29 राजस्थान-उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों के 20 जिलों में बारिश, मध्य प्रदेश-झारखंड में तापमान 34° तक पहुंचा; नॉर्थ ईस्ट के 9 राज्यों में कोहरा।
30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी में स्नान।
31 सुरक्षा एजेंसी घुसपैठ पर अंकुश लगा कर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, शाह।
32 धरती को बचाने की यात्रा है ‘वाटरशेड यात्रा’ – शिवराज।
33 भाजपा के 32 से अधिक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
34 मुर्मु और धनखड़ सहित कई नेताओं ने किया मतदान।

35 अमेरिका गए 104 भारतीय लौटे, अमृतसर पहुंचा US मिलिट्री का विमान।
36 दिल्ली में वोटिंग के दिन AAP और BJP की बीच घमासान।
37 मिल्कीपुर वोटिंग का ऑडियो जारी कर अखिलेश ने कहा- रद्द हों यहां चुनाव।
38 अभिषेक और वरुण ने T20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग।
39 राजस्थान में जिलों को समाप्त करने के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा।
40 राउरकेला में पटरी छोड़ बस्ती में घुसी ट्रेन, लोगों में मच गई अफरातफरी।
41 तेजस्वी ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात।
42 हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला।
43 राजस्थान: धर्मांतरण-रोधी विधेयक पेश, ‘अच्छी नीयत’ से की गई कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सज़ा नहीं।
44 असम सरकार को फिर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- विदेशियों को अनिश्चितकाल तक हिरासत में नहीं रख सकते।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *