गुरुवार, 06 फरवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचर

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ शुक्ल पक्ष नवमी
=============================
1 संसद में विदेश मंत्री बोले-भारतीयों की बेदखली पहली बार नहीं, कांग्रेस सांसद बोले- नागरिकों से आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया; विपक्ष का हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन।
2 राज्यसभा में जयशंकर बोले- निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो, इसके लिए ट्रंप सरकार के संपर्क में।
3 हाथों में हथकड़ियां, पैरों में बेड़ियां… भारतीयों के साथ कैदियों जैसा बर्ताव, सामने आया अमेरिका की बर्बरता का Video, इसे सही समझे यहां नहीं कह नहीं सकते।
4 सुप्रीम कोर्ट: सार्वजनिक नियोक्ता को केवल संभावनाओं की अधिकता साबित करनी होगी, 13 साल पुराना HC का फैसला पलटा।
5 मतदान के बाद जारी हुए फलोदी सट्टा बाजार के नए भावों की बात करें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनती नजर आ रही है। बाजार का अनुमान है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी 36- से 38 सीटें जीत सकती है, वहीं बाजार का कहना है कि बीजेपी के खाते में 32-34 सीटें जा सकती है, हालांकि अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनते नजर आ रही है।
6 भारत को 2025 में मिलेगा S-400 का चौथा स्क्वाड्रन, रूस से 5 की डील, 3 मिल चुके; 400 किमी तक रेंज, 80% टारगेट सटीक रहते।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना होगा’, उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का विवादित बयान,दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया। भाजपा ने मिल्कीपुर चुनाव में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए।
8 राजस्थान- दौसा -मीणा-समाज में गोद-भराई की रस्म बंद, बर्थडे सेलिब्रेशन पर पाबंदी, नहीं माना तो 1 लाख का जुर्माना; महापंचायत का निर्णय- पंच-पटेल सुनाएंगे सजा।
9 महाकुंभ भगदड़- ATS के रडार पर 10 हजार संदिग्ध, हादसा नहीं, साजिश मानकर जांच कर रहीं एजेंसियां; CAA-NRC के प्रदर्शनकारियों पर पैनी नजर।
10 पहला नागपुर वनडे -भारत की दमदार वापसी, इंग्लैंड को दिए चार झटके; रनों पर भी लगी लगाम।
11 अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है तो जरूर कुछ बड़ा काम बाकी है; पिता का घर जलाए जाने पर भड़कीं शेख हसीना।
12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स 350 तो निफ्टी 125 अंको की फिलहाल गिरावट।
13 क्या दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार आ पाएगी ? क्या नहीं लौटेंगे केजरीवाल? कई एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त।

pop ronak

14 सात में से एक भी एग्जिट पोल में केजरीवाल के लिए खुशी नहीं, 7 सर्वे की भविष्यवाणी- दिल्ली में आ रही भाजपा,अरविंद केजरीवाल चौथी बार? सिर्फ सिर्फ 2 सर्वे बनवा रहे AAP की सरकार।
15 मुफ्त राशन ले रहे अपात्र लोगों की छंटनी की हो रही तैयारी, आयकर विभाग की ली जाएगी मदद,सरकार ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (पीएमजीकेएवाई) के तहत ऐसे लोगों के पहचान की तैयारी कर रही है, जो अपात्र होते हुए योजना का लाभ रहे हैं।
16 पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत से बातचीत के लिए गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ।
17 अश्विनी वैष्णव बोले, चंद्रयान-3 की तरह भारत तैयार करेगा कम लागत वाले एआई मॉडल।
18 आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हिंदू धर्म में कोई भी ऊंचा या नीचा नहीं है, जाति का कोई महत्व नहीं है और यहां अस्पृश्यता का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सभी से एक-दूसरे का सम्मान करने का आग्रह किया।
19 आबाद होने के लिए अमेरिका गए, बर्बाद होकर भारत वापस लौटे; परिजनों ने बयां किए दर्द।
20 बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़की: शेख हसीना के पिता मुजीबुर्रहमान के घर में घुसे लोग, तोड़फोड़ की; चाचा के घर को बुलडोजर से गिराया।
21 IND vs ENG पहला वनडे आज, नागपुर में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कर सकते हैं डेब्यू।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सोना 10 ग्राम पहली बार साढ़े ₹84 हजार के पार, 36 दिनों में ₹8495 कीमत बढ़ी; इस साल दाम 90 हजार तक जा सकते हैं।
23 महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 37 डिग्री पार; पहाड़ों पर हिमपात,मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा।
24 जम्मू-कश्मीर: सेना की गोलीबारी में एक ड्राइवर और पुलिस हिरासत में एक अन्य नागरिक की मौत।
25 हाथ में हथकड़ी और पैरों में जंजीर के साथ 40 घंटे का कठिन सफर, अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों की आपबीती।
26 आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर प्रबंधन ने गैर-हिंदू धार्मिक गतिविधियों में शामिल कुल 18 कर्मचारियों का तबादला किया।
27 कभी नहीं सोचा था कि उसे एक महीने में वापस भेज दिया जाएगा: अमेरिका से निर्वासित व्यक्ति के परिजन।

28 बांग्लादेश: प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी में शेख़ मुजीबुर्रहमान का घर जलाया, हसीना बोलीं-‘इतिहास नहीं बदल सकते।
29 संभल में नया संकट: मंदिर के पास रहते मुसलमान परिवार को घर खाली करने की धमकी।
30 रिहाई के बाद सुधीर धवले ने कहा- काम जारी रहेगा…
31 सिक्किम: तीस्ता बांध के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंज़ूरी के ख़िलाफ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।
32 मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा, उनका मुंह सूख जाता है: पीएम मोदी।
33 भारतीयों को डिपोर्ट कर भी न हुआ संतोष, वीडियो से क्या जताना चाह रही ट्रंप सरकार ?
34 तबीयत, भीड़ या विरोध? प्रेमानंद महाराज को क्यों बंद करनी पड़ी रात की पदयात्रा।

35 इंग्लैंड 200 के पार, लेकिन गिरे 7 विकेट; शमी का भी खुल गया खाता।
36 MP में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, जलकर हुआ खाक; लोगों ने पायलटों को संभाला।
37 आ गया 16GB तक रैम और पावरफुल प्रोसेसर वाला दमदार गेमिंग फोन, इसमें AI फीचर्स भी।
38 उल्टी तरफ भागे, गिरते हुए लपकी गेंद, यशस्वी जायसवाल ने कपिल देव के अंदाज में लिया कैच।
39  सऊदी अरब में 6 शिया मुस्लिमों को फांसी पर लटकाने की तैयारी, 10 साल से ज्यादा पुराना केस, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने दी तीखी प्रतिक्रिया।
40 शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर जेट मिराज क्रैश, लगी भीषण आग, पायलट सुरक्षित।
41 कश्‍मीर के लिए 10 युद्ध लड़ने को तैयार… पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भारत के लिए उगला जहर, दी गीदड़भभकी।
42 कैलिबर क्रूज मिसाइल कितनी घातक है? भारत ने रूस से खरीदने के लिए किया समझौता, समंदर में और शक्तिशाली हो जाएगी इंडियन नेवी।
43 कौन है नायला सईद? एनसीसी कैडेट, एएमयू से कनाडा चुनाव तक, जानिए उनका राजनीतिक परिवार।
44 चौके-छक्के की बौछार के बाद दोस्त ने आधी पिच बुलाकर दिया धोखा, यूं फिल साल्ट हुए रन आउट।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *