हाट्टटारगी गांव ( पुणे बैंगलोर हाइवे) पहुंची तेरापंथी सभा राजाराजेश्वरी नगर
राजाराजेश्वरी नगर, 6 फ़रवरी। परमपूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महती कृपा कर साध्वीश्री पुण्ययशा जी ठाणा-4 का वर्ष 2025 का चातुर्मास राजाराजेश्वरी नगर को प्रदान किया है। चातुर्मास की घोषणा के साथ ही पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है। आज ही तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ अपनी सशक्त टीम के साथ साध्वीवृन्द के दर्शन हेतु हाट्टटारगी गांव(पुणे बैंगलोर हाइवे) पहुंचे। सुखसाता की पृच्छा कर आगे के विहार की योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। साध्वीवृन्द का विहार सुखसातापूर्वक हो सके उसके लिए सभी तैयारियों की जानकारी देकर गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
इससे पूर्व कल सभा राजाराजेश्वरी नगर की सभी संघीय संस्थाओं के साथ कार्य योजना बनाने हेतु एक बैठक रखी। तेरापंथ युवक परिषद एवं महिला मंडल के अध्यक्षों ने पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। वापसी में सभी ने हुबली में विराजित मुनिश्री पुलकित कुमार के दर्शन-सेवा का लाभ लिया एवं राजाराजेश्वरी नगर पधारने की अर्ज की। अध्यक्ष महोदय के साथ सभा के प्रथम अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़, उपाध्यक्ष राजेश छाजेड़, मंत्री गुलाब बाँठिया एवं सुशील भंसाली ने सहभागिता दर्ज कराई।