बीकानेर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, ये एक गलती बनी तीन युवकों का काल, कहीं आप तो नहीं करते ऐसी चूक ?
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/06/road-accident.jpeg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/sumer-ji-daftri-1.webp)
बीकानेर हादसा- तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, तीनों ने मौके पर ही तोड़ा दम
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
बीकानेर, 7 फ़रवरी । राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा पूगल थाना क्षेत्र के रामड़ा और डेलीतलाई के बीच हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)
हादसे के वक्त नहीं पहना था हेलमेट
![CHHAJER GRAPHIS](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/04/chhajer-logo.jpg)
मृतकों की पहचान रामड़ा गांव के रहने वाले जेठूसिंह (35), मुकन सिंह (18) और पृथ्वी सिंह (14) के रूप में हुई है। हादसे के समय तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस के अनुसार, रात के समय अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटों के कारण उनकी तुरंत मृत्यु हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अपने बेटों और परिजनों को इस हाल में देखकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हेलमेट न पहनने से बढ़ा खतरा
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की जरूरत को उजागर करता है। हेलमेट न पहनने के कारण सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस लगातार लोगों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह देती है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
ग्रामीणों ने की आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
गांव के लोगों ने प्रशासन से आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी
उधर, पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा जा रहा है कि रात को कौनसे वाहन इस रोड पर गए थे। टक्कर मारकर कौन सा वाहन भागा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, खाजूवाला और पूगल क्षेत्र में लोग एक से दूसरे गांव जाने के लिए बाइक का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में सड़क हादसे बाइक से हो रहे हैं। पिछले दिनों ही 2 बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई थी। महाजन में भी ऐसा ही एक्सीडेंट हुआ, जिसमें बाइक की टक्कर से मौत हुई।