बैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदक
बीकानेर, 7 फ़रवरी। बैंकॉक (थाईलैंड) में चल रहे पैरा एशिया कप में भारतीय तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने बैंकॉक से बताया कि बीकानेर,राजस्थान के धनाराम गोदारा और श्याम सुंदर स्वामी ने देश का नाम रोशन किया।जोशी ने बताया कि धनाराम गोदारा ने रिकर्व टीम इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। धनाराम के साथ पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह ने जोड़ी बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने टीम के समर्पण और कौशल से भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि कंपाउंड टीम इवेंट में राजस्थान के श्याम सुंदर स्वामी ने पैरालंपिक पदक विजेता राकेश कुमार के साथ मिलकर सेमीफाइनल में फिलीपींस को हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में 149 अंक बनाकर टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जोशी ने बताया कि इंडिविजुअल रैंकिंग: कंपाउंड स्पर्धा में श्याम सुंदर स्वामी 689 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि रिकर्व कैटेगरी में धनाराम गोदारा 634 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
दोनों खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे, जिसमें और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।