बहन की शादी से 7 दिन पहले भाई अजित की मौत

shreecreates
  • बाइपास पर टर्न लेते समय ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ड्राइवर भागा

जयपुर , 7 फ़रवरी। जयपुर में शुक्रवार सुबह रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। बाइक से जाते समय टर्न लेते समय ट्रक ने उसे रौंद दिया। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पुलिस ने बताया- हादसे में आगरा उत्तर प्रदेश निवासी अजीत सोनी (25) की मौत हो गई। वह रामपुरा रोड स्थित एक स्कूल में रहकर केसर चौराहे के पास ऑप्टिकल की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार सुबह वह बाइक से जॉब जाने के लिए निकला था। इस दौरान टोंक रोड पर बीटू-बाइपास पर टर्न लेने के दौरान ट्रक ने अजीत सोनी को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अजीत सोनी को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को अजीत की बहन की शादी है। वह गांव जाने वाला था, उससे पहले हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक व ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *