एसजेपीएस – जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में अव्वल
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/sjps-tops-in-district-level-essay-competition.webp)
बीकानेर , 8 फ़रवरी। श्री महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की कक्षा छठी की होनहार छात्रा नेहल जैन ने अपनी लेखन प्रतिभा और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा में इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
लेखन कार्य की इस सफलता के लिए उन्हें हिंडौन सिटी, करौँली में 16 फरवरी को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा द्वारा ₹10,000 राशि का नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र तथा शाला को विजेता ट्राफी एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)
पाठशाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने इस सम्मान के लिए बीकानेर शहर की एकमात्र शाला SJPS एवं यहां की छात्रा का जिला स्तर पर चयन होना शाला एवं परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण होना बताते हुए अति प्रसन्नता जताई। सचिव सीए माणक कोचर ने उनकी इस गौरवमय उपलब्धि को न केवल विद्यालय के लिए बल्कि संपूर्ण छात्र वर्ग लिए भी एक प्रेरणादायक क्षण बताते हुए निरंतर नए आयाम स्थापित करने की मंगलकामना की। सीईओ सीमा जैन व प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी |
![CHHAJER GRAPHIS](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/04/chhajer-logo.jpg)