विदाई एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया



गंगाशहर , 8 फ़रवरी। सेठ रावत मल बोथरा कन्या महाविद्यालय में विदाई एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।




गीत व नाट्य प्रस्तुतियों के साथ रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया । जिसमें मिस बोथरा कॉलेज रही अंजली सोनी,, मिस ब्यूटी गीता टॉक मिस परफेक्ट भावना भाटी ,मिस ब्यूटीफुल हेयर भावना जोशी एवं मिस चुलबुली का खिताब तमन्ना राजपुरोहित ने हासिल किया।


प्रबंधक शांतिलाल बोथरा जी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम पर संचालन चंचल भाटी एवं सुनीता ने किया। डेकोरेशन एवं अन्य व्यवस्थाएं लतीशा बांठिया, मीनाक्षी बैद एवं ऐश्वर्या गुप्ता एवं अन्य लड़कियों ने मिलकर की ।