खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पीबीएम अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा का अभिनन्दन


बीकानेर, 10 फ़रवरी । खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पीबीएम अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा का स्वागत सम्मान किया गया इनके साथ न्यूरोसर्जन डॉ कपिल पारीक, ब्लड बैंक के डॉ नवरंग लाल महावर, डॉअरुण भारती, ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ एल के कपिल, ताहिर का भी सम्मान किया गया । खत्री मोदी समाज कार्यकर्ताओं द्वारा पीबीएम अस्पताल में हर प्रकार से सहयोग देने का संकल्प जताया।



कार्यक्रम में पीबीएम के मंजूर अली , विनय थानवी शामिल थे । सामाजिक कार्यकर्ता श्योदान सिंह , अजय खत्री, अशोक खेमाणी, शिव मोदी, योगेश खत्री , नारायण मोदी, डॉ गोपीनाथ मोदी दिनेश मोदी निर्मला खत्री उपस्थित रहे!


