भाटी ने ब्राँज और तातेड़ ने जीता गोल्ड
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Bhati-won-bronze-and-Tated-won-gold.webp)
बीकानेर , 10 फ़रवरी । अलवर में आयोजित 44 मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर की ममता भाटी ने जेवेलिन प्रतियोगिता में ब्राँज मेडल जीता तथा युवरानी एथेलेटिक समिति अलवर में जयंत तातेड़ ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। कोच संतोष कुमार व नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों प्रतिभागियों का बीकानेर पहुंचने पर रेलवे पुलिस कर्मियों, समाजसेवी मंजू गुलगुलिया द्वारा अभिनंदन किया गया।
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)