श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, उदयरामसर में स्वेटर वितरण कर मनाया जन्मदिन
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/shiv-prtap-bajaaj-mahatma-gandhi-scholl.webp)
- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सीखे तनाव मुक्त रहकर सफल होने के गुर
उदयरामसर, 10 फरवरी। श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के शाला प्रांगण में आज सुरेंद्र सायच व श्रीमती रीता सायच ने अपनी सुपुत्री गौरवी के जन्मदिवस पर विद्यालय की कक्षा 1 के सभी 27 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गौरवी की नानी संतोष देवी तथा मौसी डॉक्टर वैशाली भी उपस्थित रही।
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी ने आगंतुक महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि आपने “देने का संस्कार” के भावों के साथ जिस प्रकार पुत्री का जन्म दिवस मनाया है, वह समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर उन्होंने सायच परिवार के साथ-साथ प्रेरक अध्यापिका पुष्पा गोदारा की भी सराहना की। शाला प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सरोज बाला मोदी ने आभार ज्ञापित किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम प्रभारी विकास शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए तनाव मुक्त रहकर सफलता प्राप्त करने के गुण बताए।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)