पीएमश्री राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का कार्यक्रम आयोजित

shreecreates

बीकानेर, 11 फरवरी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार पीएमश्री राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस 2024-25 आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी थे। जोशी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में शिक्षा के साथ खेलों को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाना आवश्यक है। खेलों से बच्चों का केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उनमें टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और खेल-कूद की भावना का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक खेल भावना अपनाने की प्रेरणा दी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरि शंकर आचार्य ने की। उन्होंने खेलों और शिक्षा के क्षेत्र में सादुल स्कूल की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय प्रदेश के अग्रणी पीएमश्री विद्यालयों में है। यहां खेलों और शिक्षा का बेहतर समन्वय है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों को भी समान रूप से बढ़ावा दिया है।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर संदीप मोदी थे। उन्होंने कहा कि खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना जरूरी है। इससे बच्चे स्वस्थ और ऊर्जावान रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने विद्यालय की खेल गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों को खेलों के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

प्रभारी शैलेंद्र सुथार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में स्कूल के बच्चों के द्वारा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने और पदक जीतने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। श्रीमती हिमानी शर्मा के निर्देशन में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। श्रीमती शर्मा ने अपनी तरफ से प्रारंभिक कक्षा के बच्चों को जुराब और जूते भेंट किए।

वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल की खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले मेधावी बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य मनोज टाक, महेंद्र मोहता, पवन मित्तल, खुर्शीद अहमद, रतन लाल पंवार, अमरदीप आचार्य, चंद्रभान लेखाला, शिव चरण शर्मा सहित अनेक शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *