बुधवार, 12 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 सुप्रीम कोर्ट बोला-EVM से डेटा डिलीट नहीं करे चुनाव आयोग, कहा- हारा उम्मीदवार स्पष्टीकरण चाहे तो इंजीनियर को बताना होगा छेड़छाड़ नहीं हुई है।
2 LoC के पास IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, एक घायल, सेना की गश्त के दौरान धमाका; इलाके की घेराबंदी, सर्च ऑपरेशन जारी।
3 GST रेट्स में जल्‍द हो सकती है कटौती, राज्‍यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
4 लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है।
5 बजट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर विपक्षी सांसदों ने असंतोष जताया। प्रियंका गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री पता नहीं किस ग्रह में रह रही हैं। वह कह रही हैं कि महंगाई नहीं बढ़ी है।
6 ‘देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है ब्रह्मपुत्र पर चीन का डैम’, संसद में मोदी सरकार को गौरव गोगोई ने दी चेतावनी।

pop ronak

7 दिल्ली चुनाव में जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। ऐसे में जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। उधर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी कई नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने मुलाकात की है।
8 शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियां ने एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि शरद पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं, जिन्हें समझना मुश्किल होता है। उनके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। लेकिन उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी। मुझे भरोसा है कि वे भविष्य में भी मुझ पर गुगली नहीं फेंकेंगे।
9 पंजाब के AAP विधायकों को केजरीवाल के 3 मंत्र, कहा- लोगों से जुड़ो, मुद्दे पहचानो, डटकर लड़ो; दिल्ली में हार के बाद बैठक बुलाई थी।
10 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी ममता, संजय राउत बोले- तृणमूल कांग्रेस INDIA ब्लॉक का हिस्सा, कांग्रेस से बातचीत करनी चाहिए।
11 हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकती कांग्रेस’, दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की हार पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान।
12 ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा फिर लिखूंगा जवाब; भाजपा के नोटिस पर अनिल विज ने भी दिखाए तेवर।
13 मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई, आज 1.23 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया, प्रयागराज में जाम के हालात।

CHHAJER GRAPHIS

14 जबलपुर में सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत; सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के थे , महाकुंभ से लौट रहे थे।
15 यूपी: महाकुंभ स्नान के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा परिवहन निगम, तीन हजार बसें पहले ही सेवा में।
16 राजस्थान में भीलवाड़ा प्राचीन माता मंदिर से 60 लाख के गहने और 4 लाख कैश चोरी, लावारिस हालत में टूटी मिली दानपेटी।
17 IRCTC का मुनाफा 14% बढ़कर ₹341 करोड़, तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 10% बढ़ा, एक साल में 17% गिरा शेयर।
18 भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, पहले दो वनडे जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है, सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
19 PM मोदी-इमैनुएल मैक्रों मार्से पहुंचे: थर्मोन्यूक्लियर प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे, सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे; भारत में होगा अगला AI समिट।
20 भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा: 3 पायदान गिरकर 96वीं रैंक पर पहुंचा, 180 देशों की लिस्ट में चीन 76 और पाकिस्तान 135वें नंबर पर।
21 महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम पर उमड़ा जनसैलाब, करोड़ों श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सज्जन कुमार दोषी, 1984 के सिख विरोधी दंगे में अदालत का फैसला, 41 साल बाद न्याय।
23 टीम इंडिया 50 रन के पार, शुभमन गिल और विराट कोहली ने संभाला रखा मोर्चा।
24 जिस पत्नी को पढ़ाने के लिए गिरवी रखी जमीन, उसने नौकरी लगते ही छोड़ा साथ।
25 बांग्लादेश हिंसा के लिए UN ने हसीना को माना जिम्मेदार, 1400 लोगों की मौत का दावा।
26 निर्धारित समय से पहले धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने दिया बड़ा अपडेट।
27 ट्रंप का गाजा गेमप्लान फेल करेंगे अरब देश, दो टूक जवाब; जॉर्डन ने भी खूब सुनाया।

28 आतिशी या कोई और? अरविंद केजरीवाल को भी लेना होगा एक बड़ा फैसला।
29 PM मोदी के विमान पर हो सकता है आतंकी हमला’, पुलिस को आया कॉल; 1 पकड़ा गया।
30 मणिपुर में पार्टी कुकी सीएम भी बना दे, तो कुछ नहीं बदलेगा; अलग प्रशासन ज़रूरी: भाजपा विधायक
31 किश्तवाड़: कोर्ट ने सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध वाले डीएम के आदेश पर रोक लगाई।
32 मणिपुर में एन. बीरेन सिंह का इस्तीफ़ा: राजा को बचाने के लिए प्यादे की क़ुर्बानी।
33 जेएनयू ने छह साल में छात्रों से 18 लाख रुपये जुर्माना वसूला, स्नातक की सालाना फीस से चार गुना।
34 राजस्थान: जासूसी के दावों के बाद भाजपा का अपने मंत्री को नोटिस, कहा- सरकार की साख ख़राब हुई।
35 महाकुंभ: ‘हाउस अरेस्ट’ हुए शहर के लोग, मालवाहनों के प्रवेश-निषेध से राशन की किल्लत बढ़ी।
36 यूट्यूब के शो में ‘अभद्र’ टिप्पणी को लेकर पांच कंटेंट क्रिएटर्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज।

37 मध्य प्रदेश: यौन उत्पीड़न के डर से दो स्कूली छात्राएं चलती बस से कूदीं।
38 हे प्रभु, अब आप ही दिलाएं मार्कशीट… आंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्र ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम से की शिकायत।
39 सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज यानी मुफ्त की रेवड़ियों पर जताई नाराजगी कहा इस कारण लोग काम करने को इच्छुक नहीं।
40  कुली ने फटाफट खिड़की से ट्रेन के अंदर डाले यात्री, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का वीडियो को देख दंग रह जाएंगे।
41 हे भगवान: तमिलनाडु में स्कूल बस में सीट के लिए भिड़ गए दो छात्र, सिर पर चोट लगने से 9वीं क्लास के बच्चे की मौत।
42 कमिंस की जगह ये धाकड़ बना ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, धोखेबाजी से परिवार और देश को किया था शर्मसार।
43 सितंबर में पीएम मोदी के US दौरे पर साथ नहीं थे NSA अजीत डोभाल, इस बार जाएंगे।
44 किरोड़ीलाल बोले- मुझसे गलती हुई है, मैंने स्वीकारा:कार्रवाई क्या होगी, सीएम-खर्रा नहीं बता सकते; भाजपा को नोटिस का दिया जवाब =============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *