उद्यमियों को मिला त्वरित ऋण व विशेष सुविधाएं
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/entrepreneurs-got-quick-loans-and-special-facilities.webp)
पीएनबी द्वारा बीकानेर में भव्य एमएसएमई एक्सपो का आयोजन
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
बीकानेर, 13 फरवरी । पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) मंडल बीकानेर द्वारा एमएसएमई लोन एक्सपो का आयोजन जिला उद्योग संघ, रानी बाजार, बीकानेर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस एक्सपो का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और सरकार की नीतियों के अनुरूप एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करना था।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोहन लाल (सीईओ, जिला परिषद) एवं मंजू नैन गोदारा (महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पीएनबी प्रधान कार्यालय से संजय कुमार गर्ग (उप महाप्रबंधक), अमर वर्मा (एजीएम), प्रदीप दूधवाल (एजीएम) एवं बृज मोहन शर्मा (पूर्व मुख्य महाप्रबंधक पीएनबी एवं कार्यकारी निदेशक, केनरा बैंक) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
![CHHAJER GRAPHIS](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/04/chhajer-logo.jpg)
पीएनबी मंडल प्रमुख राजिंदर मोहन शर्मा ने बीकानेर के गणमान्य उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि बैंक का लक्ष्य स्थानीय व्यापारियों और स्टार्टअप्स को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और उन्हें त्वरित ऋण उपलब्ध कराना है। एक्सपो के दौरान कई एमएसएमई ऋण ऑन-द-स्पॉट स्वीकृत किए गए।
मुख्य अतिथि सोहन लाल (सीईओ, जिला परिषद, बीकानेर) ने पीएनबी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के एक्सपो छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अधिक से अधिक उद्यमियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और भविष्य इस तरह के एक्सपो लगाने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि एक छत के नीचे व्यापारी और उद्योग जगत लाभान्वित हो सके।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कहा कि सरकार की एमएसएमई योजनाओं को हर जरूरतमंद उद्यमी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विश्वकर्मा योजना और पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वीकृत ऋण के सेक्शन लेटर भी ग्राहकों को प्रदान किए।
इस अवसर पर बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला, एमएम ग्रुप के जगत नारायण कल्ला, फ्रूट एंड वेजिटेबल मंडी अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा, खारा एसोसिएशन अध्यक्ष परविंदर सिंह राठौड़, पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष वेद अग्रवाल, जिला उद्योग संघ से दिलीप कुमार रंगा एवं सावन पारीक सहित शहर के प्रमुख उद्योगपति व व्यवसायी उपस्थित रहे।
उप मंडल प्रमुख श्याम नारायण पांडे ने बताया कि पीएनबी भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ग्राहकों के साथ सीधा संपर्क बनाए रखेगा और उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं का अधिकतम लाभ प्रदान करेगा।
बैंक के एमसीसी शाखा प्रमुख सहायक महाप्रबंधक नीरज गर्ग ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएनबी का यह प्रयास एमएसएमई सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इस एक्सपो की मुख्य विशेषताओं से अवगत करवाया जिसमें मुख्य रूप
ऑन-द-स्पॉट एमएसएमई लोन स्वीकृति, सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, विशेष ऑफ़र व ब्याज दरों में छूट, उद्योग विशेषज्ञों व बैंक अधिकारियों से सीधा संवाद, व्यवसाय वृद्धि हेतु वित्तीय मार्गदर्शन सम्मिलित हैं।
इस एक्सपो में एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े व्यापारी, स्टार्टअप फाउंडर्स और छोटे उद्योगपतियों ने बैंक अधिकारियों, वित्तीय विशेषज्ञों और सरकारी योजनाओं के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया। कई उद्यमियों ने ऑन-स्पॉट लोन स्वीकृति और विशेष छूट का लाभ उठाया, जिससे उनके व्यवसाय को विस्तार देने में मदद मिलेगी।
यह एक्सपो बीकानेर के व्यापार और उद्योग क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिसमें उद्यमियों ने वित्तीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।