प्रयाग राज के लिए बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों से निः शुल्क बसों में व्यवस्था

shreecreates

बीकानेर\ नाल,14 फरवरी। देश की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अवादा समूह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान यात्रा करने का आयोजन करवा रहा है। इस यात्रा के अंतर्गत बीकानेर ज़िले की चार तहसीलों से ग्रामीणों को महाकुंभ में स्नान की व्यवस्था अवादा ग्रुप द्वारा की गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

यात्रा के प्रथम चरण में बीकानेर के नजदीकी ग्राम सूडसर और भरुखीरा से 102 ग्रामवासियों को बस द्वारा ले जाया गया। अब द्वितीय चरण में ग्राम नोखड़ा और मूंडसर से लगभग 105 श्र‌द्धालु इस पवित्र यात्रा का लाभ उठाएंगे। श्र‌द्धालुओं के आने जाने, चाय, नाश्ता, भोजन, विश्राम और स्नान की समुचित व्यवस्था अवादा समूह द्वारा की गई है। ज्ञात हो कि अवादा ग्रुप ‌द्वारा अब तक 9 बसें जा चुकी हैं और दसवी बस ने 14 फरवरी को बीकानेर जिले के नोखड़ा से प्रस्थान किया है।

pop ronak

अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘इन ग्रामवासियों को कुंभ मेले में ले जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द का संगम भी है। हमारा उ‌द्देश्य है कि हर व्यक्ति कुंभ के पावन जल में डुबकी लगाकर आत्मिक शांति का अनुभव करे और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करे।

अवादा ग्रुप की इस योजना से राजस्थान के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह यात्रा न केवल उनके लिए एक अद्भुत और सुखद अनुभव है बल्कि उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से मिलने का भी अवसर मिला। अवादा समूह का यह प्रयास ग्रामीणों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी प्रोत्साहित कर रहा है। ज्ञात हो कि अवादा ग्रुप द्वारा 22 जनवरी से ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और सोनभद्र जिले से प्रतिदिन बसों के द्वारा यात्रियों को कुंभ मेला में ले जाया जा रहा है। मॅडसर के ग्राम प्रधान केसरमल मूंड ने कहा “हालाँकि 144 साल बाद लगने वाले इस महाकुंभ में जाने का हम सभी का बहुत मन था लेकिन भीड़, आर्थिक स्थिति एवं व्यवस्था के अभाव में हमने जाने का विचार त्याग दिया था। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अवादा ग्रुप हमे अपने परिवार की तरह स्नान करने ले जाएगी।”

महाकुंभ स्नान के इस आयोजन से ग्रामीणजन अत्यंत प्रसन्न हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। ग्राम भरुखीरा के छोटू राम नाई ने कहा, “अवादा समूह ने मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों को महाकुंभ में स्नान का अवसर देकर एक पुण्य कार्य किया है। इसी तरह मुकेश सेन ने कहा, “अवादा द्वारा हमें महाकुंभ में स्नान का अवसर देकर गंगा तट पर पूरे परिवार के साथ आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य दिया गया। वीरेंद्र सिंह ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी कोई बहन नहीं थी, लेकिन अवादा समूह की इस यात्रा के माध्यम से मुझे गंगा तट पर एकधर्म बहन बनाने का अवसर मिला, जिसके लिए मैं अवादा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”

जाने अवादा ग्रुप के बारे में
अवादा ग्रुप भारत की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जो सोलर मॉड्यूल निर्माण, विंड एनर्जी उत्पादन, पंप्ड स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया उत्पादन, और इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण के क्षेत्रों में कार्यरत है। हम देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत की विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *