जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ‘पुस्तक संवाद‘ में विद्यार्थियों से किया संवाद

shreecreates
  • मेहनत का कोई विकल्प नहीं- सुराणा
  • नवाचार अंतर्गत जिला कलक्टर आवास पर साहित्यिक किताबों की बेहतर समीक्षा लिखने वाले से पूछे अनुभव, बताए टिप्स, ‘कोड चूरू व पुस्तक संवाद‘ में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित।

चूरू, 15 फरवरी। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को जिला कलक्टर आवास पर ‘पुस्तक संवाद‘ कार्यक्रम में सर्दियों की छुट्टियों में पुस्तकें पढ़कर अच्छी समीक्षा लिखने व कोड -चूरू नवाचार में जिला व ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बुलाकर संवाद किया तथा पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शरद कुमार व्यास, प्रो कमल कोठारी, नगरश्री सचिव श्याम सुंदर शर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया इत्यादि अतिथि मंचस्थ रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सफलता के मूल मंत्रों में मेहनत व लगन प्राथमिक व अनिवार्य है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता। लगन और निरंतर अभ्यास किसी भी लक्ष्य प्राप्ति का मूल मंत्र है। उन्होंने मैलकॉम ग्लेडवेल की पुस्तक ‘ आउटलायर्स- द स्टोरी ऑफ सक्सेस‘ का जिक्र करते हुए बताया कि किसी भी कार्य में परफेक्शन के लिए हमें समर्पित ढंग से 10 हजार घंटे खर्च करने पड़ेंगे। स्पष्ट लक्ष्य व 10 हजार घंटे के अभ्यास के बाद हम विश्वस्तरीय कौशल हासिल कर लेते हैं। जिला कलक्टर ने तकनीकी, खगोलशास्त्र, साहित्य व कैरियर से जुड़ी जानकारी साझा की।

pop ronak

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने कहा कि नया करें और खुश रहें। क्रिएटिविटी से हमारे शरीर में हैप्पीनेस हार्मोन्स रिलीज होते हैं और हमें आत्म संतुष्टि का अनुभव होता है। हमें ठहराव की आवश्यकता है। हम अपनी शिक्षा का पेशे में उपयोग करते हैं। सीखा हुआ हमेशा काम आता है। उन्होंने कहा कि नया युग अभिव्यक्ति का युग है। हम अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकें तो बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। जिला कलक्टर के नवाचार तकनीकी और साहित्य दोनों पर केन्द्रित हैं।कोड चूरू तकनीकी व पुस्तक संवाद नवाचार साहित्य पर केन्द्रित है। साहित्य हमें अभिव्यक्ति के लिए तैयार करता है और स्पष्टता प्रदान करता है।

प्रो कमल कोठारी ने कहा कि सपनों का भारत बनाने में नई पीढ़ी की बड़ी भूमिका है। हम बच्चों को उनकी रूचि से काम करने दें और उनके सपनों को पूरा करने के लिए मंच प्रदान करते हुए संबल दें। उन्होंने बच्चों से कहा कि सॉफ्ट स्किल्स डवलप करें। अपनी अभिरूचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें और संस्कृति व सभ्यता से जुड़ाव रखें। जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तक संस्कृति से जोड़ने के लिए ‘पुस्तक संवाद‘ कार्यक्रम अभिनव पहल है।

नरगश्री सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि अपने अनुभवों से सीखें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों से उनके अनुभवों को जानें और अपने जीवन में उतारें। इसी के साथ आंचलिकता को सहेंजे। अपने अध्ययनों में चूरू की क्षेत्रीय विशेषताओं व जानकारियों को भी शामिल करें। डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी दी तथा कोड -चूरू कार्यक्रम में एजेंसी कोडयोगी टीम ने वीसी के जरिए कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की।

सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने जिला कलक्टर के निर्देशन में शुरू किए गए नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवाचारों से छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है व बच्चे भी रूचि ले रहे हैं। डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मंचस्थ अतिथियों से विद्यार्थियों ने अपने सवाल किए और जिज्ञासाएं रखीं। अतिथियों ने अपने अनुभवों से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया व अपने संस्मरण साझा किए। इसी के साथ जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुस्तकें, बैग व प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन शिव प्रकाश शर्मा ने किया। सीबीईओ उमेश, एसीबीईओ मंजू पंवार, रघुनंदन शर्मा, दीपक शर्मा सहित शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी, बालक-बालिकाएं, अभिभावक आदि मौजूद रहे।

इनको किया सम्मानित

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास सहित मंचस्थ अतिथियों ने पुस्तक संवाद कार्यक्रम में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रिया कुमारी, आरजू व पूजा जाट को जिला स्तर तथा सरदारशहर से माया शर्मा, नितेश नाथ, रतनगढ़ से लोकेश कुमार, दीक्षा शर्मा, डाली, सुजानगढ़ से खुशी सींवर, अनिता, भावना शर्मा, राजगढ़ से शिक्षा व ओमवीर, बीदासर से मुकेश नाथ, माया प्रजापत, सुमन जाट, चूरू से प्रियंका मेघवाल, पंकज महला, नरेश तथा तारानगर से कविता व रिना को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया।

इसी क्रम में कोड चूरू कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास, प्रो कमल कोठारी, नगरश्री सचिव श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रियंका सेन, लक्ष्य पिलानिया, राधा जोगी, सतीश कुमार, सुदेश, राहुल सरोहा, साहिल कुमार, प्रितम कुमार, अंकित, अंजू सुथार, रिद्धि जाखड़, सीताराम नायक, ईश्वर, शिवा, आदित्य, मयंक शर्मा, पिंटू घिंटाला को सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *