राजस्थान में 18 फरवरी से बारिश की संभावना

  • रात का तापमान 9 से 20 डिग्री पहुंचा, दिन में भी तेज गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

 

जयपुर , 16 फ़रवरी। राजस्थान में अब दिन के बाद रात में भी सर्दी का जाना शुरू हो गया। वेस्टर्न हवा के प्रभाव से पश्चिमी जिलों कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान अब 14 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने आज और कल भी राज्य में तापमान में बढ़ोतरी होने और उससे दिन में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। 18 फरवरी से राज्य एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है। इससे प्रदेश में मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई शहरों में दिन में तेज गर्मी रही।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इन शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के अलावा अजमेर, जयपुर, कोटा में भी कल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।कल चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। डूंगरपुर, भीलवाड़ा में पारा 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

pop ronak

रात में मौसम होने लगा सुहावना

CHHAJER GRAPHIS

राज्य में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से अब सर्दी कमजोर होने लगी है, जिससे रात में मौसम सुहावना होने लगा है। जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालोर, सिरोही और जयपुर में कल न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में 17 फरवरी तक इसी तरह मौसम रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कुछ शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। इससे रातों में सर्दी लगभग खत्म हो जाएगी और दिन में सूरज की तपिश और बढ़ जाएगी। 18 फरवरी से राजस्थान के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते है। इस सिस्टम के असर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *