बुधवार,18 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी
===============================

1 PM बोले-दुनिया में एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बन रहा, सबकी नजर भारत पर, जल्द ही हम दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमिक पॉवर में से एक होंगे।
2 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजेगा भारत, PM मोदी ने कहा- 2035 तक स्पेस स्टेशन बनाएं, 2025 में गगनयान से इंसान को स्पेस में भेजें।
3 गृह मंत्री शाह आज आदिवासी युवाओं से होंगे रूबरू, दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा कार्यक्रम।
4 राहुल बोले- मणिपुर में जो हुआ, वह भाजपा की आइडियोलॉजी, PM वहां नहीं गए, जैसे वो देश का हिस्सा ही नहीं।
5 राहुल गांधी की याचिका पर 5 दिसंबर को सुनवाई होगी, कांग्रेस नेता पर राफेल को लेकर PM पर विवादित बयान देने का आरोप।
6 डोभाल बोले- आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा, कारण चाहे जो हों, पर इसे सही नहीं ठहरा सकते।
7 जेपी नड्डा आज राजस्थान दौरे पर, अजमेर-कोटा के भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक।
8 राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी, जिनके चुनाव न लड़ने के ऐलान से रो रहे लोग, मनाने के लिए पगड़ी तक रखी सामने, हेमाराम चौधरी ने कहा मेरी उम्र ज्यादा के कारण युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।
9 गहलोत बोले- विधायक करप्ट होते तो 10-10 करोड़ नहीं छोड़ते, जिन्होंने राजस्थान में 10 करोड़ लिए होंगे, उन्हें कोई पूछ रहा है क्या ?10 2024 के लिए मिशन साउथ में बढ़ रहीं चुनौतियां, भाजपा के लिए कर्नाटक में नई साझेदारी से संकट, आंध्र प्रदेश में साथी चुनने की उलझन।
11 सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को आखिरी मौका, कहा- विधायक अयोग्यता केस की समयसीमा तय करें; SG बोले- दशहरे की छुट्टी में पर्सनली देखूंगा।
12 लोकसभा स्पीकर ने भाजपा सांसद की शिकायत एथिक्स पैनल भेजी, निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
13 थरूर बोले- कांग्रेस कई मायनों में परिवारवाद वाली पार्टी, कहा- 2024 में I.N.D.I.A की सरकार बनी तो खड़गे या राहुल PM कैंडिडेट हो सकते हैं।
14 तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके, 11 की मौत, दो गांवों में हादसा, CM का मृतकों के परिवारों 3-3 लाख मदद का ऐलान।
15 सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रबाबू की याचिका का फैसला सुरक्षित रखा, स्कील डेवलपमेंट घोटाले में हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने से इनकार किया था।
16 दिल्ली में छह घंटे तक चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, मध्यप्रदेश की बची हुई 94 सीटों पर नाम तय।
17 लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने कर ली तैयारी।
18 गाजा पट्टी में अस्पताल पर हवाई हमला, 500 लोगों की मौत, इस्राइल ने हमास को ठहराया जिम्मेदार
19 अफगानिस्तान के बाद नीदरलैंड ने किया उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया।
20 कुंडा के MLA राजा भैया की पत्नी ब्रांडेड चीजों पर खर्च करती हैं हर महीने ₹10 लाख, ऐसे हुआ खुलासा।
21 गाजा अस्पताल की दर्दनाक तस्वीरें: 500 मौत, हर तरफ बिखरे मांस के टुकड़े।
22 अमेरिकी राष्ट्रपति की इजरायल यात्राः हमास ने कहा- हमारी शर्त पूरी कर दो, बंधकों को छोड़ देंगे।
23 गाजा के हॉस्पिटल पर हमले में 500 लोगों की मौत, हमास-इजरायल ने एक-दूसरे पर लगाए घमाका करने के आरोप।
24 जिस प्रेमिका को समझा कुंवारी, वो 2 पतियों को कोर्ट में नचा रही थी, बाराबंकी के दु:खी पति का किस्सा।
25 मेरठ में साबुन की फैक्ट्री में डेढ़ घंटे के अंदर 2 ब्लास्ट, रेस्क्यू टीम में मची भगदड़, 4 की मौत।
26 Other Lifestyle70 की दादी भी लग सकती हैं हसीन, शबाना आजमी के 8 लुक्स को देख हो तैयार।
27 US भी जद में, लेबनान में फूंका गया दूतावास; अस्पताल पर हमले से गुस्सा।
28 गाजा के अस्पताल अटैक से बाइडेन का प्लान फेल, अरब देशों ने बैठक की रद्द।
29 हो गई शुरुआत, X (Twitter) इस्तेमाल करना है तो देने पड़ेंगे पैसे
30 बुलेट सी स्पीड, शानदार सीट; रैपिड रेल के अंदर की पहली बार आईं तस्वीरें।
31 NEET: बेटी को प्रेरित करने के लिए डॉक्टर पिता ने पास किया NEET .
32 रानी की तरह जीना है, हर महीने 10 लाख चाहिए; राजा भैया से भानवी की मांग।
33 मनीष सिसोदिया पर कब तक पूरा होगा ट्रायल, ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया।
34 भारतीय सैनिकों को मालदीव से बाहर करके ही लूंगा दम,मुइज्जू ने अलापा राग।
35 केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट ! DA पर लग सकती है मुहर, कितनी बढ़ेगी सैलरी ?
36 आनंद मोहन पर JDU-RJD में रार, लालू के करीबी का नीतीश पर तंज, पूछा- ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है?’
37 पत्नी की सैलरी बराबर तो वह गुजारा भत्ते की हकदार नहीं, हाई कोर्ट का फैसला।
38 दिल्ली में मिले ‘डोरेमॉन और नोबिता’ को पुलिस ने अरेस्ट क्यों कर लिया? मामला थोड़ा अलग है।
39 जिंदगी और मौत का खेल बन गया फुटबॉल, बेल्जियम में स्वीडन फैंस पर आतंकी हमला।
40 UP में अभी गठबंधन नहीं तो बाद में भी नहीं… MP में कांग्रेस की ‘चाल’ देख अखिलेश यादव नाराज।
41 पुणे आना था, लेकिन दिल्ली IGI पर ही 2 घंटे प्लेन के अंदर फंसे रहे यात्री।
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *