बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन का चार दिवसीय व्यापार बंद का आव्हान

बीकानेर , 22 फ़रवरी। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन ने राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ जयपुर के आव्हान पर राज्य में विभिन्न मांगों को रखते हुए 23 फरवरी से 26 फरवरी तक अपनी मीलें बंद रखने का आव्हान किया है | बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में लगाए गये कृषक कल्याण फीस को समाप्त करवाने की मांग है। उन्होंने बताया कि आम आदमी की दाल-रोटी, दलहन व गेंहूं पर मंडी शुल्क को कम करवाने की मांग है। अग्रवाल के अनुसार दुसरे राज्यों की उपज को राज्य में लाने पर लगाए जाने वाले मंडी शुल्क को पडौसी राज्यों की तर्ज पर समाप्त किये जाने तथा साथ ही वह मांगें भी जो राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के मांग पत्र में शामिल हो | राज्य सरकार से इन सभी मांगों को पूरी करवाने के लिए बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के सभी सदस्य व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *