डॉ L.c baid के कर कमलों से मंत्रा मेडिक नामक एप्लिकेशन लॉन्च

shreecreates

बीकानेर , 23 फ़रवरी। बीकानेर में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ते हुए डॉ L.c baid के हाथों मंत्रा मेडिक नामक एप्लिकेशन को लॉन्च किया गया। मंत्रा मेडिक एप्लिकेशन के राजस्थान हेड गिरिराज जी छंगाणी ऐप की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा
इस ऐप से स्वास्थ्य संबंधित सारी सेवाएं आपको सिंगल क्लिक पर उपलब्ध रहेगी। अगर आपको इंजेक्शन, केनुला,ड्रिप या अन्य किसी भी सेवा के लिए नर्सिंगकर्मी की आवश्यकता है,तो ऐप पर आप अपनी सर्विस सेलेक्ट करे कुछ ही मिनटों में नर्सिंग सेवा आपको घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगी।आप मरीज के दैनिक रखरखाव के लिए भी नर्स को लंबे समय के लिए बुक कर सकते है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बच्चों तथा बड़ों दोनों के लिए विभिन्न तरह की थेरेपी की सुविधाएं भी आपको एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी।मंत्रा मेडिक परिवार के सारे स्वास्थ्यकर्मी सालों के अनुभवी और मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं डाक्टर द्वारा लिखी गई किसी भी प्रकार की जांच के लिए आपको लैब टू लैब भटकने की जरूरत नहीं सिर्फ अपना प्रेस्क्रिप्शन अपलोड करे अनुभवी लैब टेक्नीशियन घर आकर आपका सैंपल लेकर चंद ही मिनटों में ऐप के माध्यम से आपको रिपोर्ट दे देंगे ।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

आपातकालीन स्थिति में आप किसी भी मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एप्लिकेशन के द्वारा आप एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप में आप अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शेड्यूल कर सकते है। साथ ही x ray और रेडियोलॉजी की जांचों के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है।

गिरिराज ने कहा, “हमारा उद्देश्य हर भारतीय तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। mantra medic ‘ ऐप इस दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस एप्लिकेशन को बनाने में विकास जैन,(कोलकाता) और आनंद कुमार ओझा की अहम भूमिका रही है।

ऐप को मोबाइल पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है, और उपयोगकर्ताओं को पहली सेवा बुक करने पर आकर्षक छूट भी दी जाएगी। आवश्यकता यह है कि आज ही मंत्रामेडिक एप्लिकेशन download करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *