अभातेममं के निर्देशानुसार फरवरी महीने की कार्यशाला आयोजित हुयी


मदुरै, 27 फ़रवरी। तेममं मदुरै द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यशाला का विषय आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार सह अस्तित्व या संघर्ष था। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ ।महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्ष लता कोठारी ने सबका स्वागत किया और वाद विवाद प्रतियोगिता के नियम समझाये । दो ग्रुप बनाए गए। सभी प्रतियोगी ने पक्ष और विपक्ष दोनों मुद्दे पर अपने विचार प्रकट किया। पक्ष ग्रुप का कहना था कि बदलाव को अपनाओ पर तकरार से नहीं। विपक्ष ग्रुप का कहना था कि इतना भी बदलाव ना लाओ की अपनी अस्तित्व को ही भूल जाओ। सभी प्रतियोगिताओं की अच्छी प्रस्तुति रही।आभार ज्ञापन व उक्त जानकारी मंत्री सुनीता कोठारी ने दी।


