गुरुवार, 27 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचर

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
!! फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी/अमावस्या!!
==============================
1 महाकुंभ में बने महारिकॉर्ड, अमेरिका की आबादी से दोगुने 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, बना विश्व रिकॉर्ड।
2 मुख्यमंत्री सीएम योगी आज पूरे दिन महाकुंभनगर में रहे । वह दिन में लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचे । वहां से कार से परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में जहां स्वच्छता कर्मियों, नाविकों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया।
3 महाकुंभ के समापन सीएम योगी बोले, ‘विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व, एकता का संदेश’, जनता का किया धन्यवाद।
4 पलभर में समुंदर में तबाह होंगे दुश्मन के जलपोत, इंडियन नेवी को मिली NASM-SR; DRDO ने किया सफल परीक्षण।
5 UN में भारत ने पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास, कहा- कश्मीर पर उपदेश देने की स्थिति नहीं तुम्हारी।
6 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कर दी घोषणा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

7 अदालती मामलों पर 400 करोड़ रुपये हुए खर्च, मोदी सरकार ने दिया 10 साल का हिसाब।
8 DRDO और भारतीय नौसेना ने मिलकर नवल एंटी शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई।
9 मणिपुर CM की रेस में फिर मैतेई चेहरे, भाजपा विधायक बोले- तीन नामों पर 22 MLA सहमत; 10 मार्च से पहले बन सकती है सरकार।
10 पुणे में सरकारी बस में महिला से रेप, पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूरी पर पार्किंग एरिया में वारदात; CCTV से आरोपी की पहचान,खड़ी बस में रेप, दरिंदे की तलाश में 8 टीमें।
11 असम में आधी रात को कांपी धरती; मोरीगांव में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 5.0 तीव्रता।
12 बिहार मंत्रीमंडल विस्तार- कुर्सी नीतीश के पास, लेकिन ताकतवर BJP, यादवों को छोड़ BJP ने सबको साधा, पहली बार जदयू से डेढ़ गुना ज्यादा मंत्री, चुनावी मैदान तैयार।
13 गुजरात के सूरत में कपड़ा मार्केट में आग लगी, 50 गाड़ियों से आग बुझाई गई।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

14 कोहली ICC वनडे बैटर्स रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंचे, शुभमन गिल पहले, रोहित शर्मा तीसरे पर कायम; कुलदीप बॉलर्स में नंबर-3 .
15 इंग्लैंड चैंपियंस-ट्रॉफी से बाहर, अफगानिस्तान ने 8 रन से हराया, ओमरजई को 5 विकेट, जादरान ने 177 रन बनाए; रूट का शतक।
16 देश में महाशिवरात्रि की धूम; राष्ट्रपति मुर्मू- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दीं शुभकामनाएं।
17 राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं। मेरी प्रार्थना है कि हम सब पर देवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे और हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
18 प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है। हर-हर महादेव।
19 राहुल गांधी ने लिखा, ‘सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! शिवशक्ति की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे। हर हर महादेव।’ इस दौरान राहुल ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह महादेव का अभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं।
20 बागेश्वरधाम में राष्ट्रपति बोलीं-संतों ने हमेशा समाज को राह दिखाई, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-भारत के मंदिरों की पेटियां गरीबों की बेटियों के लिए खोल दें।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 ‘DMK नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री’, अमित शाह का तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर बड़ा हमला।
22 तमिलनाडु में NDA सरकार बनाने के लिए कस लें कमर’, कोयंबटूर में सत्ताधारी DMK पर जमकर बरसे अमित शाह।
23 राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सुंदरबनी इलाके में LoC के पास घात लगाकर फायरिंग की; एक्स्ट्रा फोर्स भेजी गई।
24 आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए गए नेताओं पर ताउम्र प्रतिबंध सही नहीं, SC में बोली केंद्र सरकार।
25 केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेजने की अटकलें, AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में कैंडिडेट बनाया।
26 BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, सिर्फ मिथिलांचल से 4 मंत्री, संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने मैथिली में पढ़ा शपथ पत्र, बिहार कैबिनेट का विस्तार।
27 उत्तराखंड चारधाम यात्रा: केदारानाथ-बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान, गंगोत्री-यमुनोत्री में 30 अप्रैल से होंगे दर्शन।

28 कैंसर से मौतों में चीन, अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर है भारत।
29 बंगाल के वोटर लिस्ट में गुजरात-हरियाणा के लोगों के नाम जोड़ रही BJP, ममता बनर्जी ने EC को दी धरने की चेतावनी।
30 तमिलनाडु 1, यूपी 2… यह लिस्‍ट कैसी जिसमें महाराष्‍ट्र और बंगाल से ऊपर योगी का राज्‍य, संकेत अच्‍छा है या खराब?
33 पाकिस्तान को आई छठी का दूध याद कराने वाले अभिनंदन की याद, बुरी तरह पिटने वाला पाकिस्तान थपथपा रहा अपनी पीठ।
34 महाराष्ट्र में धीरे-धीरे उद्धव ठाकरे की पार्टी तोड़ रहे शिंदे, शिवसेना में अब होगी एक विधायक की ‘एंट्री’, ?
35 न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा अगर बाहर हुए तो ओपनिंग कौन करेगा? भारत के पास दो हैं विकल्प।

36 अगर भारत शांति प्रस्ताव रखता है तो… यूक्रेन के साथ युद्ध पर दिल्ली के रवैये की रूसी राजदूत ने की तारीफ।
37 हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए लाइन में बेहोश होकर गिरे श्रद्धालु की मौत, झांसी से आया था जोड़ा।
38 बिहार में मंत्रियों के पास विभागों के बंटवारे की इनसाइड स्टोरी समझें, कैसे बीजेपी के अंदर ही हुआ खेल।
39 पूर्वी लद्दाख में मिलकर काम करने को तैयार, भारत की सख्ती के बाद चीन को आई अकल।
40 दिल्ली-कानपुर का नकली सामान महाकुंभ में खपाया:नकली रुद्राक्ष से लेकर जूते-बैग बेचे; जाली नोट छापने वाला गैंग पकड़ाया।
41 जय भीम के नारे पर सदन से बाहर करने का आरोप, अब राष्ट्रपति से शिकायत करेंगी आतिशी।
42 मणिपुर में लौटेगी शांति? गाड़ियों में भरकर सरेंडर कर रहे हथियार, समय सीमा खत्म।
43 निर्भया केस के बाद बदलाव आए लेकिन… पुणे रेप कांड पर क्या बोले पूर्व CJI ?43 सीएम योगी ने अब परिवहन विभाग के लिए बोनस का किया ऐलान, नाविकों के लिए घोषणाएं भी।
44 डॉ. महेंद्र भानावत पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *